
छत्तीसगढ़/अम्बिकापुर/24अगस्त/ अंबिकापुर शहर की सुरक्षा पर इन दिनों सवालिया निशान लगा हुआ जिसकी वजह है लगातार घटनाओं का घटित होना है। हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावा अज्ञात चोरों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतगर्त एक और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां विद्युत विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जूनियर इंजीनियर के घर से अज्ञात चोरों ने लगभग चार लाख पचास हजार रुपये की चोरी की है। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
बता दें कि अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में चोरी का अपराध बढ़ता ही जा रहा है अज्ञात चोर लगातार गांधीनगर क्षेत्र में शासकीय अधिकारियों के सूने मकान को अपना निशाना बना रहे हैं। गत दिवस दो बड़ी चोरी की वारदात होने के बाद गांधीनगर क्षेत्र में ही अज्ञात चोरों ने विद्युत विभाग के जेई के सूने मकान को खंगाल डाला। यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार रक्षाबंधन मनाने अपने गांव गया हुआ था। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी गई है। क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी की घटना और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस का अमला घटनास्थल इसलिए नहीं पहुंच पाया था क्योंकि पुलिस क्षेत्र में एक हत्या के मामले में पूरे दिन उलझी हुई थी। शहर में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगातार सूने मकानों को निशाना बनाने में चोरों का कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर क्षेत्र स्थित पीजी कॉलेज के सामने राइस मिल के समीप निवासी विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर रघुवंश साहू शनिवार की शाम 4:00 बजे अपने पूरे परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव सूरजपुर जिले के कैलाशपुर गए हुए थे। सोमवार की सुबह 10:00 बजे वह अंबिकापुर पहुंचे और घर ना जाकर सीधे दफ्तर चले गए दोपहर 1:30 बजे जब वह घर पहुंचे तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान भी बिखरे हुए थे अलमारी के अंदर लॉकर से लगभग साडे 4 लाख के जेवरात और 35000 रुपए नगद की चोरी अभी तक सामने आई है चोरी की इस घटना को देखते हुए जूनियर इंजीनियर ने तत्काल गांधीनगर थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। बड़ा सवाल यह है कि चोरी की बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद भी घंटो तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगा हैं।
अम्बिकापुर का प्रशासन सोया हुआ है।
I need to to thank you for this great read!! I certainly loved every little bit of it. I have got you book-marked to look at new things you post…