
मध्यप्रदेश कटनी डेली खबर संवाददाता सर्वेश सिंह की रिपोर्ट
डेली खबर– कटनी कुठला थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मेसर्स किरार इंडियन ऑयल एजेंसी पर जिला प्रशासन की छापेमार कार्यवाही करते हुए छमता से अधिक कैरोसिन पकड़ा है। जिस पर जिला प्रशासन लगातार एजेंसी के मालिक से पूछताछ व वहां के कार्यालय में रखे कागज़ातों की जांच की जा रही।
अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो बताया कि बस स्टैंड स्थित मेसर्स किरार इंडियन ऑयल एजेंसी पर एसडीएम तहसीलदार खाद्य नाप तोल विभाग और कुठला थाने की पुलिस बल के साथ छापेमार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान उन्हें छमता से अधिक 7 हज़ार लीटर कैरोशीन मिला। जिसके बाद छापेमार कार्यवाही करने पहुँची प्रशासन की टीम ने मेसर्स किरार इंडियन ऑयल एजेंसी के मालिक से पूछताछ व उनके कार्यालय में रखे कागजातों की जांच की जा रही है। साथ ही अपर कलेक्टर रोमनुस टोप्पो ने यह भी बताया कि कार्यवाही के बाद नियमानुसार जो भी कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
मध्यप्रदेश कटनी डेली खबर संवाददाता सर्वेश सिंह की रिपोर्ट
