
कोतवाली थाना क्षेत्र क्षेत्र में नई बस्ती के साथ मोहन मेडिकल के सामने स्थिति घर पर पुलिस ने दबिश देते हुए लगभग दो सौ किलो नकली घी जब्त किया है। जब्त किए गए घी की कीमत करीब दो लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया की गर्ग चौराहे के पास नकली घी बनाने की जानकारी मिली थी। जिसके पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान करीब दो सौ किलो नकली घी मिला है। इसके नकली घी बनाने के काम में आने वाला केमिकल, डालडा भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए घी की कीमत दो लाख रुपए है। पुलिस ने नकली घी बनाने के आरोप में गोकुल पंजवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मध्यप्रदेश कटनी डेली खबर सर्वेश सिंह की रिपोर्ट
Nice information ☺️👍