
जहाँ नगर निगम कटनी की कृपा से 5 रु की पर्ची के कारण, सड़कें अतिक्रमण का शिकार है
कटनी मध्यप्रदेश डेली खबर
संवादाता सर्वेश सिंह
कटनी की मुख्य सड़कों पर कार तो छोड़, बाइक तक चलाना मुश्किल है
इसीलिए कटनी को लावारिस शहर कहाँ जाता है।।
जहां कटनी शहर में रोडो की मरम्मत मिट्टी एवं गिट्टी भरकर की जाती है और आम नागरिक अगर सवाल करते हैं तो उनसे मारपीट कर उनका मोबाइल छुड़ाया जाता है ताकि उनकी असलियत जनता तक न पहुंच पाए
क्योकि law & order के नाम पर केवल भ्रष्टाचार और वसूली पर ध्यान दिया जाता है, जनता को हो रही यातायात अव्यवस्था परेशानी, किसी की ज़िम्मेदारी नही है नगर निगम में बैठे आला अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे है और जनता या आम नागरिक कुछ कहते है तो नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारि मार पीट पे उतारू हो जाते है
कटनी डेली खबर सर्वेश सिंह की रिपोर्ट