
पाटन / ममला है पाटन विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग भाठापारा का जंहा पिछले कई महिनों से सोलर लाईट बन्द पड़ा हुआ था!
जिसको लेकर गाँव के युवा मनोज साहू ने प्रमुखता से खबर को सज्ञान में लेने सोशलमिडिया के माध्यम से प्रकाश में लाया!
खबर का असर देखो, जो लाईट पिछले की कई महीने से सुधारा नही गया था उसे खबर लगने के तत्काल चौबीस घंटे के अंदर सुधारने का कार्य किया गया!
आगे श्री साहू ने खबर को शोशल मिडिया में प्रकाशित करने के लिये सभी इलेक्ट्रीनिक मिडिया, प्रिंट मिडिया तथा पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया है, साथ ही सुधार कार्य में अपने सहयोग प्रदान करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है!