
छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 15 जून 2022 / छत्तीसगढ़ी फिल्म लव लेटर 17 जून को छत्तीसगढ़ राज्य के सभी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हो रही है बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में फिल्म निर्माता सहित अभिनेता व अभिनेत्री सभी एक साथ पहुंचे थे फिल्म निर्माता ने इस दौरान पत्रकारों को बताया कि-
बहु प्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म लव लेटर शिव टॉकीज सिटी मॉल सहित 36 सिनेमा घरों में रिलीज होगी व इस फिल्म का दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म के गाने और इस फिल्म का ट्रेलर वायरल हो चुका है जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं और फिल्म का एक गाना का जादू करे संगवारी तो इतना चर्चित हो चुका है कि उस गाने पर अब तक 60000 से ज्यादा रील बन चुके हैं और 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोग किसी गाने पर एक बार दो बार नहीं बार-बार रील बनाए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ी जनता के चहेते सुपरस्टार मनकुरुसी की फिल्म के लिए हमेशा दर्शकों का एक अलग ही इंतजार देखा जाता है।
फिल्म के गानों को अपने मधुर स्वर से सजाया है छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सुरीली जोड़ी अनुराग शर्मा और चंपा निषाद व सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा ने गीतकार संगीतकार उत्तम तिवारी है।
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पितामह एवं निर्माता निर्देशक मोहन सुंदरानी ने जानकारी दी कि 17 जून से लव लेटर छत्तीसगढ़ी फिल्म जिसमें हीरो छत्तीसगढ़ी जनता के चहेते सुपरस्टार मन कुरैशी और हीरोइन नवोदित चुलबुली अभिनेत्री सृष्टि तिवारी है दोनों की जोड़ी दर्शकों को रुपहले पर्दे पर देखने को मिलेगी बहुचर्चित बहुप्रतीक्षित इस साल की सबसे बड़ी फिल्म जिसके निर्माता है अमित जैन और तनु सोनी इस फिल्म को इरा फिल्म और मां फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है इस फिल्म का निर्देशन वही पुराने दिग्गज निर्देशक उत्तम तिवारी ने किया है उन्होंने राजा छत्तीसगढ़िया आई लव यू आई लव यू टू जैसी फिल्में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज को दिये है जो कि सिर्फ फ़िल्म ही बनाने के लिए जाने जाते हैं उत्तम तिवारी की फिल्म मतलब एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट होता है साथ ही निर्देशक ने अपने दमदार निर्देशन का लोहा मनवाया है इस फिल्म का हर दर्शक वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा है और वह मनोरंजक है।
फिल्म में कॉमेडी का तड़का हेमलाल कौशल सलीम अंसारी और वर्षा साक्षी ने लगाया है अन्य कलाकारों में उपासना वैष्णव शीतल शर्मा पुष्पेंद्र सिंह विनय अम्बस्ट धर्मेंद्र चौबे धर्मेंद्र अहिरवार सरला सेन विक्रम राज रूबी पंसारी प्रतिभा राजपूत अशोक गौड़ नीतू श्वेता शर्मा ललित उपाध्याय पूजा देवांगन शमशेर शिवानी दिनेश मिश्रा संतोष जैन सुदामा शर्मा सत्तू पूनम यादव इस फिल्म के मुख्य सहायक निर्देशक अर्जुन परमार अमर तिवारी क्रिएटिव डायरेक्टर विक्रम कैमरामैन तोरण राजपूत गौरव फिरोदिया कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय विलासराव कार्यकारी निर्माता संतोष गुप्ता संपादक प्रीति सिंह ग्राफिक्स राहुल प्रोडक्शन टीम धनराज साहू थानू साहू पंकज साहू रघुवर यादव यादव चंदन सिंह राजपूत आदित्य सिंह आर्ट डायरेक्टर अनिल रवि पैकरा मेकअप विलासराव इस फिल्म में किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है फिल्म के गानों की रिकॉर्डिंग बैकग्राउंड म्यूजिक 5.1 मिक्सिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुई है उड़िया फिल्मों के मशहूर संगीतकार और पुराने गानों का म्यूजिक अरेंजिंग एवं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक किया है फिल्म का डीआई अल्ट्रासाउंड स्टूडियो मुंबई में हुआ है और फॉलो सोंग हैदराबाद से हुआ है इस फिल्म में के गानों में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पितामह एवं निर्माता-निर्देशक मोहन सुंदरानी प्रकाश अवस्थी किशन सेन बचपन का प्यार सदैव मुस्कान से और भी प्रसिद्ध कलाकारों ने शिरकत की है इस दौरान यूनिट के साथ अभिनेता अखिलेश पांडे भी उपस्थित थे।