मशहूर गायक केके का निधन हो गया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केके कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे थे जिसके बाद उन्हें थोड़ी बेचैनी हुई जिसके बाद वो अस्पताल गए और वहां उनका निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है.

केके के परिवार को हर आवश्यक सहायता दी जाएगी– ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर केके की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि, “केके का आकस्मिक और असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मेरे सहयोगी कल रात से यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए. मेरी गहरी संवेदनाएं.
The sudden and untimely demise of the Bollywood playback singer KK shocks and saddens us. My colleagues have been working from last night to ensure that all requisite support is given for necessary formalities, his rites and to his family now. My deep condolences.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 1, 2022
राहुल गांधी ने केके के निधन पर जताया शोक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केके के निधन पर शोक जताते हए कहा, “कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें प्यार से केके के नाम से जाना जाता है. भारतीय संगीत इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक थे. उनकी भावपूर्ण आवाज ने हमें कई यादगार गाने दिए. कल रात उनके असामयिक निधन की खबर से दुखी हूं. दुनिया भर में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Krishnakumar Kunnath, fondly known as KK, was one of the most versatile singers of the Indian music industry. His soulful voice gave us many memorable songs.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2022
Saddened by the news of his untimely demise last night. My heartfelt condolences to his family & fans across the world. pic.twitter.com/7Es5qklcHc
केके की मृत्यु सुनकर दुखी हूं- पीएम मोदी :— केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके गीतों में व्यापक भाव प्रदर्शित होते हैं. हम उन्हें सदैव उनके गीतों के माध्यम से याद करेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
केके की मौत स्वीकार करना बहुत मुश्किल- श्रेया घोषालकेके के निधन पर गायिका श्रेया घोषाल ने भावुक होते हुए कहा कि मैं शॉक्ड हूं. मेरे लिए ये स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है कि केके हमारे बीच नहीं रहे. मैं सोच भी नहीं सकती उनका परिवार किस दर्द से इस वक्त गुजर रहा है.
I am unable to wrap my head around this news. Numb. #KK Why! This is too hard to accept! Heart is shattered in pieces.
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) May 31, 2022
केके के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक :— बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति”
Extremely sad and shocked to know of the sad demise of KK. What a loss! Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 31, 2022
भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति- अमित शाहगृह मंत्री अमित शाह ने केके के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे. उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
KK was a very talented and versatile singer. His untimely demise is very saddening and a huge loss to Indian music. With his gifted voice, he has left an indelible impression on the minds of countless music lovers. My deepest condolences to his family and fans. Om Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) May 31, 2022
सोशल मीडिया पर सिंगर केके के अंतिम परफॉर्मेंस की कई झलकियां शेयर की जा रही हैं. कंसर्ट के दौरान केके ने, ”हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…”, ‘आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हंसे दिल की, अब मुश्किल, तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी…’ जैसे गाने गाए.