
भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen Indian Boxer) ने इतिहास रच डाला है. तेलंगाना की 25 साल की मुक्केबाज ने 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सोना जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं. छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं. जरीन के गोल्ड मेडल के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.
#NDTVExclusive | "I'm a huge fan of #SalmanKhan, my dream is to win the Olympic medal and meet him in Mumbai": @nikhat_zareen To NDTV After World Boxing Gold pic.twitter.com/3mFy4hPuzh
— NDTV (@ndtv) May 20, 2022
निकहत ज़रीन ने NDTV को दिए इंटरव्यू पर सलमान ने कमेंट किया और मैसेज लिखा, ‘मुबारक हो गोल्ड के लिए निकहत ज़रीन’महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर निकहत ने NDTV को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू इंटरव्यू दिया था. अपने इंटरव्यू में विश्व चैंपियन ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का जिक्र भी किया. जिसको सुनकर खुद स्टार ने निकहर को बधाई दी है. दरअसल हुआ ये कि एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में निकहत ज़रीन एक्टर सलमान खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया और कहा कि वो सलमान की बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा कि, ‘लोगों का भाई होगा, लेकिन मेरे लिए वो तो जान है. मेरा सपना है कि मैं उनसे एक बार जरूर मिलूं, मेरा सपना है कि मैं ओलंपिंक में गोल्ड हासिल करूं और मुंबई पहुंचकर सलमान से मिलूं.’
Being a die hard fan girl, It’s one of my favourite dream that has come true. I could never believe that @BeingSalmanKhan would tweet for me. I’m so much humbled. Thank u so much for making my win more special . I’ll savour this moment forever in my heart.😭❤️🫶#Fangirlmoment https://t.co/tsv3jBr5KL
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) May 20, 2022
वहीं, बॉलीवुड के भाईजान भी पीछे कहां रहने वाले थे. सलमान ने फिर से ट्वीट किया और निकहत के लिए लिखा, ‘बस मुझे मत मारना. ढेर सारा प्यार.. जो कर रही हो वो करते रहो और मेरे हीरो ‘सिल्वेस्टर स्टेलोन’ की तरह मुक्के मारते रहो….’
Just don’t knock me out 😂😁. Lots of love .. Keep doing what u doing n keep punching like my hero Sylvester Stallone…. https://t.co/u8C74LpgMp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 20, 2022
साभार एनडीटीवी इंडिया