

छत्तीसगढ़/बिलासपुर/13 सितंबर 2021/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के भतीजे श्रीयुत शरद वाजपेयी का 12 सितंबर रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है,वे पामगढ़ के चैतन्य महाविद्यालय में प्राचार्य थे साथ ही वे एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी व समाज सेवक भी थे।
स्व.शरद बाजपेयी के निधन से शहर के बुद्धजीवियों के बीच शोक की लहर छा गई है।शहर के उच्च कोटि के समाज सेवकों व बुद्धजीवियों ने उनके निधन को शहर के लिए अपूर्णीय क्षति माना है वही पर पामगढ़ चैतन्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित पूरे विभाग में शोक व्याप्त है।स्व.शरद बाजपेयी की पत्नी श्रीमती डॉ. किरण बाजपेयी शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज बिलासपुर में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। ज्ञात हो कि स्व.शरद बाजपेयी पत्रकार कृपा शंकर शर्मा द्वारा निर्मित व निर्देशित फिल्म रेनिंग लव में एक पिता के रूप में बहुत अच्छा किरदार भी निभाये है।
स्व.बाजपेयी की शव यात्रा उसलापुर स्थित उनके निवास स्थान अल्का एवेन्यू से सरकंडा मुक्ति धाम में रविवार को पहुँची जहाँ उन्हें पंचतत्व में लीन किया गया है,इस दौरान उनके परिजनों सहित शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Humble tribute