
छत्तीसगढ़/बिलासपुर/20 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का दौर अचानक से बढ़ गया है।छत्तीसगढ़ी फिल्मों को भी देखने लोगों के बीच चाह बनते जा रही है, यह चाह छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात शुरू हुआ है राज्य के अस्तित्व में आते ही सबसे पहली फ़िल्म मोर छइयाँ भुइँया जिसकी सफलता ने इतिहास रच दिया था। उक्त फ़िल्म को देखने लोगों को घंटो लाईन में लग कर टिकट लेना पड़ता था,कई महीने चली इस फ़िल्म की कमाई भी जमकर हुई जिसे देखकर अन्य छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता निर्देशकों के हौसलें बढ़ गए फिर बनने लगी और भी फिल्में जो कि एक सामान्य स्तर पर चली लेकिन हाल ही में बनी फिल्म हँस झन पगली फँस जाबे में हुई दर्शकों की भीड़ तो बॉलीवुड के फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया था।कईं दिनों तक बिलासपुर के सत्यम टॉकीज सहित राज्य के कई टॉकीजों में इस फ़िल्म को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा था,ठीक उसी वक़्त बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फ़िल्म मंगल ग्रह भी रिलीज हुई लेकिन छत्तीसगढ़ के टॉकीजों में उस फिल्म के प्रदर्शन के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को काफी मशक्कत करना पड़ रहा था।क्योंकि किसी भी टॉकीज का संचालक हँस झन पगली फँस जाबे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म को उतारना नही चाहता था।
इस बात की खबर जब फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार को लगी तो वह डिस्ट्रीब्यूटर से व्हाट्सएप पर फ़िल्म के पोस्टर व दर्शकों के भीड़ की फोटो माँग लिया और फ़िल्म के कहानी की जानकारी एकत्रित करने लगा।
13 अगस्त को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मैं वादा निभाहुँ जो की छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के टॉकीज रायपुर के श्याम धमतरी के देवश्री व दुर्ग भिलाई के व्यंकटेश्वर टॉकीज में प्रदर्शित हुई जहाँ दर्शकों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी फ़िल्म देखने,दर्शकों का प्यार पाकर कलाकारों के चेहरे खिल उठे लेकिन यह खुशी बॉलीवुड को शायद रास नही आयी इसलिए इस फ़िल्म के रिलीज होने के 6 दिन बाद ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हिंदी फिल्म बेल बॉटम को टॉकीजों में प्रदर्शित करने व छत्तीसगढ़ की फ़िल्म मैं वादा निभाहुँ को हटाने डिस्ट्रीब्यूटर दबाव बनाने लगे टॉकीज संचालक के पूछने पर बोले बॉलीवुड से बहुत प्रेशर है।
भिलाई की टॉकीज व्यंकटेश्वर के संचालक को तो बॉलीवुड फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भविष्य में हिंदी फिल्म न देने की धमकी देते हुए छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मैं वादा निभाहुँ को हटाकर अक्षय कुमार की फ़िल्म बेल बॉटम को प्रदर्शित करवा दिया है। इस तरह अगर बॉलीवुड का दबाव छत्तीसगढ़ फिल्मी दुनिया मे चला तो एक दिन इस राज्य की फ़िल्म सहित सभी कलाकार धरातल में चले जायेंगे।छत्तीसगढ़ फिल्मों के कोई भी दिग्गज ने अभी तक इस बात का विरोध नही किये यह एक सोचनीय विषय है।
छत्तीसगढ़ सरकार को एक ऐसा नियम लागू करना चाहिए कि
जब तक छत्तीसगढ़ में छतीसगढ़ी फ़िल्म लगी है । कोई भी राज्य से बाहर की फिल्म न लगे।