
राजनांदगांव / आज जनपद क्षेत्र 23 अंतर्गत आने वाले सांकरा एवं सोमनी पंचायत में राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गण का शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ग्राम पंचायत सोमनी व साकरा में स्व.राजीव गांधी जी के तैल चित्र मे पुष्प गुलाल श्रध्दा सुमन अर्पित कर हमारे देश के लिए किए गए सभी गौरवशाली कार्य एवं उनके बलिदान को याद किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अगेश्वर देशमुख, जनपद सदस्य टेकुराम (टिंकू) साहू,सरपंच श्रीमती लता संतोष यादव, राजीव युवा मितान क्लब सोमनी अध्यक्ष कृष्णाराज देशलहरे,राजीव युवा मितान क्लब सांकरा अध्यक्ष बरसन देशलहरें,नितेश अग्रवाल,सचिन यादव, सुखदेव साहू,भारतद्वाज बंजारे,रमेश बंजारे,ईश्वर बंजारे,उमा देशलहरे,मधु यादव,ताकेश्वरी देशलहरे,योगेश्वरी पटेल,कामनी साहू ममता देशलहरे,सचिव दीपक वैष्णव,सचिव मिलनदास पाटीला,भागीरथी साहू,घणाराम साहू,देवधर साहू दिलेश्वर जोशी,एवं समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे।
(पाटन से मनोज साहू की रिपोर्ट)