
लगातार मीडिया में पटवारी तुलसीराम साहू को लोकेश साहू द्वारा मीडिया व् सोशल मीडिया में लगातार उनके खिलाफ बयान दिया जा रहा है, डेली खबर मीडिया से हुई ख़ास बात में पटवारी तुलसीराम साहू ने बताया कि लोकेश साहू ने जो उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए स्वयं की जमीन बेचे जाने का आरोप लगाया है वो पूरी तरह से बे बुनियाद है। उक्त प्रकरण पर प्रकाश डालते हुए तुलसीराम साहू ने बताया कि उन्होंने लोकेश साहू द्वारा दिए गए पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी के आधार पर और उनकी सहमति से जमीन का विक्रय किया गया था और वो निजी स्वार्थ को लेकर जान बूझकर तुलसीराम साहू की छवि को आपराधिक बनाने का असफल प्रयास कर रहा है जिसमें लोकेश साहू प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया आदि का प्रयोग कर मानसिक प्रताड़ित कर रहा है , जबकि लोकेश साहू के विरुद्ध अलग अलग थानों में धारा 327, 498, 354, 376 एवं पाक्सो अधिनियम के तहत आरोप लग चुके हैं जो सेना में भी कार्यरत होकर भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस विषय को लेकर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा में तुलसीराम साहू ने बताया की उनकी इस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय से जमानत हो जाने के बाद, अभी मामला न्यायालय में लंबित व विचाराधीन है, और जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक आप कैसे किसी व्यक्ति को अपराधी घोषित कर सकते हैं।
डेली खबर से बातचीत करते हुए तुलसीराम साहू ने बताया कि यदि उनकी छवि और ख़राब होते हुई प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी गयी तो वे लोकेश साहू की खिलाफ मानहानि का दावा भी लगा सकते हैं।
अब देखना यह है की माननीय न्यायालय का फैसला कब तक और क्या फैसला आता है, तब तक देखना यह है की लोकेश साहू और तुलसीराम साहू मामा भांजे का पारिवारिक प्रकरण अब क्या रंग लाता है