
छत्तीसगढ़/बिलासपुर:- कुछ दिनों पूर्व जिले के कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने वर्षो से जमे थाने के प्रभारियों को स्थानांतरित किया जिसका परिणाम सकरात्मक निकला,अनुभवी थाना प्रभारियों के अनुभव का संपूर्ण लाभ थाना को मिल रहा है।उदहारण स्वरूप सरकंडा थाना में परिवेश तिवारी के प्रभार लेते ही पुलिसिंग व्यवस्था बदल गई क्षेत्र में पुलिस के साथ लुका छिपी करने वाले चोर बदमाश अब पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करने जिले के सभी थानेदारों को निर्देशित किया है,जिसके परिपालन में सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र में कुछ लोग चोरी की मोबाईल व मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है।
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अति.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे को अवगत कराते हुए उनसे कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस की अलग अलग टीम तैयार करते हुए मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 07 नग मोटरसाइकिल व 04 नग मोबाईल जब्त हुआ है,जिसकी कुल कीमत 4,50,000 रुपये है।पकड़े गए आरोपियों में शनि उर्फ मयंक सूर्यवंशी पिता प्रहलाद सूर्यवंशी 19 वर्ष निवासी चिंगराज पारा सरकंडा,लखन सूर्यवंशी पिता सदन सूर्यवंशी 20 वर्ष चिंगराज पारा सरकंडा,संतोष साहू पिता स्व.राजकुमार साहू 19 वर्ष अटल आवास बहतराई,सरकंडा,पृथ्वी चौहान पिता राजेश चौहान 19 वर्ष तोरवा बापू नगर है।सभी पकड़े गए आरोपियों पर सरकंडा पुलिस धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कर रही है।
इस प्रकार सरकंडा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का परिपालन करते हुए संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त चार आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा जाना है।आरोपियों का एक साथी अनिल सूर्यवंशी पिता लाला उर्फ राजेश सूर्यवंशी प्रभात चौक चिंगराज पारा निवासी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
संपूर्ण कार्यवाही में सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी,उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, उप निरीक्षक सुमेन्द्र,उप निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन,सहा.उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलबीर सिंह,प्रमोद सिंह, विवेक राय, अविनाश कश्यप,सत्य प्रकाश पाटले, लखन खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।