


छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 03 मार्च 2022 / सिरगिट्टी के वार्ड 12 नजरलाल पारा माँ शारदा मंदिर के पीछे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा महोत्सव का आयोजन आज 03 मार्च से प्रारंभ हुआ है। सर्व प्रथम आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा की शुरुवात की गई जिसमें रथ पर प्रयागराज से आये कथा वाचक शास्त्री पंडित गिरिजेश कुमार द्विवेदी विराजमान थे साथ मे 400 महिलाओं के द्वारा सिर पर कलश रखकर कतार बद्ध होते हुए पद यात्रा के द्वारा संपूर्ण सिरगिट्टी क्षेत्र में आयोजन के प्रायोजन का शंखनाद कर शोभायात्रा के माध्यम से भ्रमण किया गया है, साथ ही आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा भक्ति भजन के साथ नाच गान करते हुए शोभायात्रा पर झूमते नजर आए। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील पांडे ने बताया कि यह आध्यात्मिक आयोजन 03 मार्च से प्रारंभ होकर 10 मार्च को समाप्ति होगी जिसमें प्रयागराज से आये कथा वाचक शास्त्री पंडित गिरिजेश कुमार द्विवेदी विराजमान होकर अपने अमृतमय वाणी से भागवत सुधा का रसपान कराएँगे व अंतिम दिन दैविक हवन कर संपूर्ण विश्व के शांति व मंगल की कामना प्रभु श्री कृष्ण सहित समस्त देवी देवताओं के श्री चरणों मे की जाएगी।
इस एक सप्ताह के आध्यात्मिक आयोजन से सिरगिट्टी निवासी भाव विभोर होकर अति उत्साहित है साथ ही आज के शोभायात्रा में समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित वार्ड 12 के पार्षद सूरज मरकाम व वार्ड 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू शामिल थे।
your website is very good 👌👌👌👌👌
This is my website please mention my website link your post https://answervk.com/
Support me I am belong to sirgitti team Bilaspur Chhattisgarh
Nice information sar ji 😊👍👍👍👍