

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / 30 मार्च 2022 / छत्तीसगढ़ में निर्मित फ़िल्म इश्क कयामत को दर्शक देखेंगे दो भाषा छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी में , बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के निर्माता व निर्देशक छत्तीसगढ़ के साथ भोजपुरी में भी फिल्में बनाने लगे है जिसकी वजह है यूपी बिहार के लोगों को अब छत्तीसगढ़ी फिल्में भी पसंद आने लगी है यह छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्म इश्क कयामत का मुहूर्त 29 मार्च को हो गया है यू 9 फिल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुतकर्ता फिल्म इश्क कयामत को दो भाषा में रिलीज करेंगे इस धमाकेदार छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्म के मुख्य भूमिका में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार मन कुरैशी साथ मे भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी, इस फिल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह है व सह निर्माता रितेश कुमार मिश्रा है फ़िल्म का निर्देशन राजीव मिश्रा ने किया है बतौर लेखन दिलीप कौशिक तथा गीत संगीत एवं डायलॉग विनय बिहारी का है। इस फिल्म में सुंदर छायांकन करते नजर आएंगे देवेंद्र तिवारी मार्के, रिंग हेड दिव्य प्रकाश सिंह की व फिल्म प्रोडक्शन प्रदीप विश्वकर्मा का है ।