शिव सेना उद्धव के नया गाँव यूनिट ने किया नया गाँव पुल को पूरा करवाने के लिए आंदोलन।।

Spread the love

समय समय पे सभी विद्वानों ने यही कहाँ है की हमारा शरीर को चलाने में पांच तत्व का मिश्रन है, पर इस जीवन को चलाने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान बहुत ज़रूरी है पर उस मकान तक पहुँचाने का काम करता है सड़क रास्ता पर जब आपके पास रास्ता ही न हो तो आप क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही हाल महाराष्ट्र के पालघर जिले के नया गाँव का है, वहाँ रास्ता तो है पर वहाँ तक पहुँचने में बहुत तकलीफ होती है क्योकि वहाँ तक पहुँचाने वाला पुल आधा ही बना है, इसी पुल को पुरा करवाने के लिए शिव सेना उधव ने दो दिन का आंदोलन किया और हस्ताक्षर अभियांन चलाया, इस अभियान को वहाँ के त्रस्त आम आदमी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शिव सेना के कुछ लोकल नेताओ ने सभी जनता से अपील की की वो इस मुहिम में हमारा साथ दे ताकि आगे तक पुल का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाए, शिव सैनिक मंगेश चौहान के साथ विजय जी और नया गाँव के प्रख्यात समाज सेवक भोगले साहब ने भी आगे आकर लोगों से अपील की पर कुछ जनता ने उनसे कहाँ की पहले रिक्शा का प्रॉब्लम खत्म करे हमे एक एक घंटा लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और रिक्शा वाला जांबुझकर नही आते और जब 12 बज जाता है तो सब एक साथ आते हैं, तब मंगेश और भोगले साहब ने सभी को आश्वाशन दिया और बोला की आपका ये भी सम्सया जल्द समाप्त हो जायेगा, कुल मिलाकर ये आंदोलन कामयाब रहा और अब सरकार को सोचने पे मजबूर कर देगी।।