मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा के बाद इस योजना को सफल बनाने के लिए योजना से जुड़े नियमों को बनाया इस योजना का पहला फॉर्म 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फॉर्म भरकर की, इस इसके बाद इस योजना के आदेवन फॉर्म और ईकेवाईसी 25 मार्च से महिलाओं के ग्राम और वार्ड मैं कैंप लगाकर भरे जा रहे हैं,
आखरी लिस्ट 1 मई 2023 को जारी होगी
इस योजना का लाभ प्रदेश की ऐसी बहनों को मिले जो इसकी हक़दार या जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत हैं इसके लिए योजना के जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं, जो महिलाए इन सभी नियमों को पूरा करती हैं, ऐसी महिलाओं की लिस्ट सरकार जारी करेगी आखरी लिस्ट 1 मई 2023 को जारी की जाएगी,
12000/_ बारह हजार रुपए प्रति वर्ष
आपको बता दे इस योजना को मध्यप्रदेश मैं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए बनाई गई हैं, योजना के तहत पात्र महिला को 1000 रूपए प्रति महीना और साल मैं 12,000 रूपए महिलाओं के खाते मैं महीने की 10 तारीख को डाले जाएगे आइये जानते हैं योजना के लिए अपात्र महिलाए कौन हैं।
लाडली बहना योजना पात्र सूची में अपना नाम देखें
लाडली बहना योजना मैं इन महिलाओं को किया गया अपात्र नहीं मिलेगा पैसा देखे सूची
अपात्र महिलाओं की सूची मैं ऐसी महिलाए आती हैं, जिनके परिवार की एक वार्षिक आय ( एक साल की आय ) 2 लाख 50 हजार से ज्यादा हैं, महिला का परिवार मतलब पति पत्नी और उनके बच्चों से हैं, इन सभी को मिलाकर अगर परिवार की आय इससे ज्यादा हैं, तो ऐसी महिलाए अपात्र महिलाओं की सूची मैं सामिल हैं।
इसके अलावा जिस महिला के परिवार मैं चार पहिया वाहन हैं, परिवार मैं कोई नेता हैं सरपंच या मंत्री इसके अलावा अगर महिला के परिवार मैं कोई आयकरदाता हैं, ऐसे परिवार की महिलाए भी अपात्र महिला की सूची मैं आती हैं।
जिन महिला के परिवार मैं संयूक्त रूप से 5 एकड़ से आधिक कृषि भूमि हो, ऐसी महिलाए भी योजना के लिए अपात्र हैं, या महिला शासन की किसी भी योजान से केंद्र या राज्य की पहले ही लाभ के रही हैं ऐसी महिलाए भी योजना के लिए अपात्र है।