Spread the love

•समाज के पदाधिकारीयों ने समाज गंगा को दिया संदेश कहा – समाज से बड़ा कोई नहीं, समाजिक एकता में बड़ी शक्ति होती है,

•तैलिक कुल की आराध्य देवी की जयंती महोत्सव के अवसर पर कंही समाज के बच्चों ने प्रस्तुति दी, तो कंही सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन,,

मनोज साहू /पाटन/ तहसील साहू संघ पाटन के विभिन्न इकाई ग्राम में तैलिक वंश की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1007 वीं जयंती महोत्सव कार्यक्रम रख गया!
इसी क्रम में क्रमशः रानीतराई, खम्हरिया,चीचा तथा भनसूली (के) इकाई पर कर्मा जयंती महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ! भक्त माता कर्मा की आरती पश्चात नगर, मुहल्ले व गली में कलस यात्रा निकली गई! स्थानीय इकाई की बेटा – बेटियों के द्वारा गीत, नृत्य व प्रहसन की प्रस्तुति दिया गया!


स्थानीय साहू समाज भन्सूली में भव्य विशाल कर्मा जयंती महोत्सव अवसर पर रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ लोक कला मंच छेरछेरा का कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया!

कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती चन्द्रिका साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर ,श्री नन्दलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, श्री दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू पाटन, श्री खेमलाल साहू महामंत्री तहसील साहू संघ पाटन, श्री गुलाब साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन,श्रीमती सरिता साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन,श्री अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,श्री डूलेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगून्डरा,श्री हरिशंकर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा, श्री टेसराम साहूअध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ बेल्हारी,श्री किशन हिरवानी मिडिया प्रभारी तहसील साहू संघ पाटन, श्री गंगादिन साहू जिला प्रतिनिधि, श्रीमती आरती साहू संघठन सचिव,श्री पूरन लाल साहू जी,महेंद्र साहू जी , गरीब दास साहू जी, मिडिया प्रभारी मनोज साहू,बलराम साहू, सोहन साहू, उपाध्यक्ष श्री यसवंत साहू , श्रीमती कमलेश्वरी साहू महिला संयोजीका,सचिव श्री श्यामलाल साहू, श्री निर्मल जैन सरपंच ग्राम पंचायत रानीतरई,स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती उतरा साहू, श्री महेंद्र साहू, नाथू राम साहू,नोहर साहू,गणेश राम साहू,दिलीप साहू,संत राम,डॉ हेमंत साहू सहित उपस्थित थे !

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *