ग्राम मर्रा के किसानों एवं ग्रामीणों ने अपनी कृषि भूमि में जाने के लिए मार्ग एवं कृषि कार्य के लिए सिंचाई हेतु पानी की सुविधा के लिए एवं जल ग्रहण मिशन के तलाब को पूर्ववत विस्तार (नहाने) हेतु दिए जाने के लिए भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ (टिकैत) के सहयोग से जलग्रहण तालाब के पास जिसमें किसान एवं ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया धरना का प्रारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना से प्रारंभ किया गया और कार्यक्रम को शेखर वर्मा, टेकराम साहू, भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष ढालेश साहू, सदस्य बालाराम साहू ,छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से सुमित परघनिया, एकलव्य परघनिया ,कमल सतनामी, मुकुंद विश्वकर्मा ,रेखा बाई ने संबोधित किया सभी ने कृषि महाविद्यालय मर्रा को आबंटित भूमि में से रास्ता दिलाने तथा सिंचाई एवं निस्तारी हेतु सुविधा देने शासन,जिला प्रशासन से निवेदन किया धरना पर उपस्थित नायब तहसीलदार जामगांव – आर को कलेक्टर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। धरना स्थल में शेखर वर्मा, परसराम साहू, टेकराम साहू, मुकुंद विश्वकर्मा, कमल सतनामी, मेवालाल, तेजराम, बद्री, रमेश यदु, खेमराज,थानसिंह, शत्रुहन वर्मा, लखन सतनामी,मानसिंह सतनामी ,सिबाई, डिकेश्वरी बाई, जोहत्री बाई, एवं करीब दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष तथा किसान बंधु उपस्थित थे।
नायब तहसीलदार ने किसानों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है उसके बाद ही किसानों ने धरना समाप्त किया।