Spread the love

राहुल गांधी के कर्नाटक के कोलार की एक रैली में 2019 में मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दर्ज कराया था, इसमें राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कुछ खास बातें

1- राहुल गांधी की अर्जी पर सूरत की सेशंस कोर्ट में सुनवाई

2- राहुल गांधी की सजा पर रोक को लेकर याचिका

3- पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर दर्ज कराया था मानहानि का केस

सूरत (गुजरात): मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी की अर्जी पर आज सूरत की सेशंस कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई होगी.

राहुल गांधी ने सजा पर रोक की याचिका दाखिल की है. इस मामले पर अदालत ने पूर्णेश मोदी के साथ ही गुजरात सरकार को भी नोटिस जारी किया था.

याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी ने सेशंस कोर्ट में दाख़िल अपने जवाब में कहा है कि राहुल गांधी कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए वो अपील के वक़्त बड़े नेताओं के साथ आए थे.

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed