Spread the love

Eid Wishes: चांद के दीदार के बाद दी जाती है ईद की मुबारकबाद.

Eid-ul-Fitr 2023: इस साल 22 अप्रैल के दिन ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. इस ईद को मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहते हैं और ईद अल फितर भी. मुसलिम इस दिन सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. ईद से पहले रमदान (Ramadan) का पवित्र महीना होता है जिसमें हर दिन रोजा रखा जाता है और सुबह सहरी व शाम के समय इफ्तार खाते हैं. आधे चांद को देखने के बाद ही दुनियाभर के मुस्लिम ईद का जश्न मनाते हैं. ईद सौहार्द का पर्व है, भाईचारे का पर्व है जिसे सभी परिवार, दोस्तों और परिचितों के साथ मनाना पसंद करते हैं. यहां आपके लिए ईद के कुछ बेहद खास विशेज दिए जा रहे हैं जिन्हें सभी को भेजकर आप भी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

ईद-उल-फितर के बधाई संदेश | Eid-Ul-Fitr Wishes :- महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है – मोहम्मद असदुल्लाह

अब ईद भी मना रहे हैं काफ़िलो में लोग किसने मेरी भी कौम में अंगार छोड़ दी- एजाज शेख

ईद का चांद तुम ने देख लिया , चांद की ईद हो गई होगी!- इदरीस आज़ाद

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. ईद मुबारक!

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं , जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक – लियाक़त अली आसिम

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से – ओबैद आज़म आज़मी

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है राग है , मय है चमन है दिलरुबा है दीद है – आबरू शाह मुबारक

रहना पल पल ध्यान में मिलना ईद के ईद में – हसन शाहनवाज़ ज़ैदी देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़यालवो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है ईद मुबारक!

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *