दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम शामिल होने की खबरें आई थीं। हालांकि उन्होंने इसका तुरंत खंडन करते हुए कहा कि उनका नाम किसी भी चार्जशीट में नहीं है।
PM Modi के निर्देश पर ही ED ने Chargesheet में मेरा नाम डाला।
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2023
ED ने Dinesh Arora के हवाले से कहा- Sanjay Singh के कहने पर @msisodia ने एक Liquor Shop Transfer की
जबकि दिनेश अरोड़ा ने मेरा नाम ED-Court के सामने नहीं लिया
मैंने Criminal Defamation का केस किया तो ED ने माफ़ी… pic.twitter.com/rYOwFATSgr
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Department) की चार्जशीट में अपना नाम जोड़े जाने का कड़ा विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि ऐसा गलती से हुआ। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने पत्र भेजकर उनसे खेद जताया और चूक मानी है। इससे पहले संजय सिंह ने ईडी को लीगल नोटिस भी भेजा था। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कहा गया है कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा है, उसमें तीन जगह सही है, एक जगह ऐसा गलती से हो गया है।
ईडी ने यह भी कहा है कि संजय सिंह अपना लीगल नोटिस वापस लें और मीडिया में बयानबाजी न करें। संजय सिंह केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र भेजकर प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक जोगिंदर पर मामले में कार्रवाई के लिए आग्रह किया था। उन्होंने उस पत्र को ट्वीट भी कर दिया और निदेशालय का पर्दाफाश करने की बात कही।
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 3, 2023
➡️ईडी से जुड़ा आज का बड़ा घटनाक्रम
➡️ईडी ने संजय सिंह से बड़ा खेद जताया
➡️ईडी ने संजय सिंह को पत्र लिखकर खेद जताया
➡️चार्जशीट में नाम गलती से जोड़ा था – ED
➡️ED ने संजय सिंह को चिट्ठी लिखकर खेद जताया
➡️सांसद संजय ने ED के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था
➡️कानूनी नोटिस से… pic.twitter.com/ouDKBMSn7G
संजय सिंह का कहना है कि वे इस मामले में संसद में अपनी बात रखी थी। इसको लेकर उनको निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम शामिल होने की खबरें आई थीं। हालांकि उन्होंने इसका तुरंत खंडन करते हुए कहा कि उनका नाम किसी भी चार्जशीट में नहीं है। उन्होंने मीडिया में छपी खबरों को झूठी और मनगढ़ंत बताया।