मुरादाबाद :-विश्व ब्राह्मण परिषद के मंडल अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व मे पशुपालको की समस्याओं जैसे दुग्ध उत्पादन मे कमी थनेले के चलते पशु का बेकार हो जाना और बाँझपन को ध्यान मे रखते हुए विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष मे दो दिन उपरांत रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन एवं चिकित्सा केम्प शर्मा डेरी लदावली मे किया गया जिसमे जहा पशुओ की प्रेग्नेंसी जाँच निशुल्क की गई और पशु चिकित्सा अधिकारी टांडा श्रीमान कुलदीप ने थनेले की गंभीर समस्या एवं दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि व बाँझपन एक अभिशाप पर जानकारी देते हुए लगभग 60 पशुपालको को जागरूक किया जिसमे नियमित रूप से थनो की धुलाई और पशुओ के बधने वाले स्थान पर साफ सफाई के साथ हरे चारे और पोस्टिक दाने का विशेष ध्यान रखते हुए थनेले के उपचार और दूध मे बृद्धि के लिये यु जी एफ पावडर और बाँझपन को दूर करने के लिये डोज आई किट इस्तेमाल करने की सलाह दी साथ ही पशुपालको को कीडो की गोली नियमित रूप से प्रतेक 3 माह मे देते रहने की सलाह दी वही डेनमार्क बायोटेक से आए गुरुवचन सिंह सिद्धू ने पशुपालको को कीड़ो की गोलिया फ्री वितरित करते हुए पशुपालको को आश्वासित किया की समय समय पर प्रत्येक जनपद मे जहा तक सम्भव होगा विश्व ब्राह्मण परिषद से मिलकर और पशु चिकित्सा अधिकारियो के सहयोग से इस तरह की निशुल्क जानकारी और दवाई उपलब्ध कराते रहेंगे