2515 के ग्राम विकास के काम कंकीट सड़क के काम लीपापोती घटिया निर्माण।

Spread the love

गड़चिरोली : मुलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत कंचनपुर गांव में त्रिनाथ सुबल दास ते अमृतो परिमल मृदा के घर तक 2515 द्वारा मंजूर कंक्रीट सड़क बिना खोडकाम बिना साफ सफाई के किया जा रहा हैं।

सड़क पर पड़ी कचरा भी हटाया नहीं गया । ना ही लेबलिंग किया गया। उसी पर काम सुरु किया गया।ना बंधकाम विभाग के अभियंता साइड पर आते ना हो ग्राम पंचायत सदस्य के परिवार के ठेकेदार के पास काम के एस्टीमेट हैं।काम राम भरोसे किया जा रहा । उबर खाबर सड़क निर्माण कार्य शुरू हैं।

एस्टीमेट दिखाने की मांग करने पर उनका कहना हैं।हमारे पास एस्टीमेट नही हैं। काम सही करेंगे।क्या बिना एस्टीमेट बिना अभियंता की देखरेख में सड़क निर्माण नियम नूसार होगी।कारण कंचनपुर में 3 महीने पहले बनी सड़क टूटने की बात सामने आ गई।और फिर वही ठेकेदार के द्वारा पुनः सड़क बनाए जाने पर घटिया ही काम होने की बात गांव में दबी जुबान सुना जा रहा हैं।ना कभी अभियंता आकर काम की देखरेख करते ना ही मटेरियल किंजांच करते।2022 से लेकर अबतक जो भी लाखो रुपए खर्च कार कंचनपुर में सड़क बनाई गई।पहले बारिश झेल नही पायेगी।फिर भी अभियंता गांव के ग्राम सदस्य के परिवार के ठेकेदार के भरोसे कुंभकर्ण को नींद में काम अच्छा होने की बात कहते हैं। कबतक शासन के लाखो रुपए भ्रष्ट काम की भेट चढ़ती रहेगी।और शासन के गांव गांव विकाश के नाम धोखाधड़ी होती रहेगी?

गढ़चिरौली से ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here