Spread the love

फोटो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश जिला कटनी — लाड़ली बहना सेना और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल देकर दे रही आमंत्रण आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले की सवा दो लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों मे अंतरित करेगे राशि

फोटो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियॉ — कलेक्टर श्री प्रसाद नें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के एक घंटे पूर्व जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के आयोजित कार्यक्रमों मे लाड़ली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़-नाटक के साथ ही अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करनें तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत रात्रि में लाड़ली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम को उत्सव का व्यापक रूप देने हेतु निर्देशित किया गया है।

आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों, जनसेवा मित्र, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनें के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद नें जिला अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को दिए है।

पीले चावल देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

जिले के 919 स्थलों पर आयोजित होगा कार्यक्रम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जबलुपर से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय स्तर पर जिले की 407 ग्राम पंचायतें, 90 नगरीय निकाय के वार्ड के साथ ही 422 आंगनबाड़ी केन्द्र कुल 919 स्थलों पर एल.ई.डी एवं टीवी के माध्यम से किया जायेगा इसके पश्चात दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

लाड़ली बहना सेना — जिले मे 732 स्थानों मे लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा चुका है। ये बहने स्वयं पहल कर महिला हितग्राहियो को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओ ंकी जानकारी दे रही है।

हुई विविध गतिविधियां — जिले मे 1745 भजन-कीर्तन और 2362 रंगोली तथा 844 स्थानों मेे सेल्फी लेने की व्यवस्था बहनों के लिए की गई।

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *