Spread the love

चंद्रपुर जिले के मूल सावली के सामधा घाट से पिछले 5 महीने से लगातार राज्य सरकार के करोड़ों रुपए के राजस्व की खुलेआम चोरी रेत माफियो के द्वारा। दिन में तकरीबन 25 से 30 बड़ी ट्रक 14 चक्के से लेकर 18 चक्के के भर वाहन से रेत उत्खनन। रात में तकरीबन 50 से 70 ट्रक 2 से 3 पोकलेन नदी पर रेत भरने के लिए।

राज्य सरकार कहती हैं। रेत अब 600 रुपए देकर एक ब्रास कोई भी ले सकता हैं।लेकिन राज्य सरकार की जुमले आज तक सुरु नही हुई।लेकिन 5 महीने से अवैध रेत खनन जोरों पर।

जानकारी अनुसार क्षेत्र के एक बड़े नेता की छत्रछाया में अवेध कारोबार चल रही हैं।और शासन के अधिकारी कुंभकरण की नींद में अवेध कारोबार फलफूल रही हैं। कबतक शासन के अधिकारी के सामने खुलेआम राजस्व की लूट होती रहेगी? क्यों अधिकारी कान आंख और गूंगे बनने की ढोंग करती रहेगी? आखिर जुमले बाजी कबतक और भ्रष्ट कारभर कब्ताक?

डैली खबर से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *