मूलचेरा अंतर्गत शांतिग्राम कंचनपुर लगाम 3 गांव के डीलर स्वस्थ धान्य दुकान एक ही परिवार के नाम । पिछले ओक्टमबार माह से अबतक 3 महीने के राशन वाटप में धांधली के बाद भी मई महीने की राशन अबतक वाटप नही किया गया।डीलर से पूछने पर उनका कहना हैं कि मई और जून माह की राशन एक साथ वाटप होगा। मई माह की राशन पूरा आया नही। डीलर के द्वारा माह में केवल 4 दिन ही राशन वाटप करते हैं।साथ में राशन आने से 20 दिन पहले ही अंगठा लेकर कहा जाता हैं।पहले अंगठा नही देंगे तो राशन नही आएगा। अंघठा देना होगा।पिछले कई महीने से राशन वाटप में कई धांधली की गई। जनवरी माह तक लबार्थियो से राशन के पैसे लिया गया।डीलर के वाटप रूम।में मई माह में राशन आकर हैं। लेकिन राशन वाटप नही करने धांधली किंगई।डीलर का धमकी भरा सूर में कहना हैं।राशन वाटप एक साथ 2 महीना का करूंगा। जहा शिकायत करनी हैं कर दो। कोई अधिकारी मेरा कुछ बिगारेगा नही।
लगाम कंचनपुर शांतिग्राम के डीलर शिप शासन के नियम के बाहर जाकर अधिकारी के द्वारा मुखर्जी परिवार अलग अलग सदस्य के नाम मंजूर कर शासन के नियम का उल्लघंन किया ।शासन का दिशाभूल कर एक ही परिवार को लाभ दिया गया। सोलर के खिलाप बहुत से शिकायत के बाद भी कोई कारवाही नही होती। केवल शासन के राशन घोटाला करने के उद्देश से राशन के वातप के 15 से 20 दिन पहले अंघठा लेकर लाभार्थियों के साथ ठगी पिछले 8 महीने से लगातार सुरु हैं।अबतक अधिकारी डीलर और खुदके लाभ के लिए ही डॉलर पर करवही नही करते दिखा रहे हैं। कवतक डीलर को धांधली करने के बाद भी अधिकारी के द्वारा बचाती रहेगी? गाड़चिर्लो से ज्ञानेंद्र विश्वास