Spread the love

मनोज साहू – पाटन / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा शक्तिकेन्द्र सेलूद में योग दिवस मनाया गया l उक्त अवसर पर खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्यमण्डल पाटन ने कहा कि योग का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। योग से व्यक्ति अपनी सारी इंद्रियों को अपने वश में कर लेता है अर्थात अपनी आत्मा से जोड़ लेता है तो उसे परमानन्द की प्राप्ति होती है। वह मन वचन कर्म से पवित्र हो जाता है। शुद्ध विचार से समाज में सुख शान्ति का प्रचार प्रसार होता है। कुछ विद्वान वैदिक मंत्रों की रचना में योग के सतत अभ्यास की भूमिका की भी बात कहते हैं।जिसे पतंजलि ने ऋतुम्भरा प्रज्ञा कहा है। यह ऋतु विश्व के उन प्रथम धर्मो की संज्ञा है जिससे प्रजापति सृष्टि का विधान करते हैं। स्वामी विवेकानंद ने योग एवं वेदांत का एक समन्वित दृष्टि कोण लोंगो के सामने रखकर योग साधना की ओर लोगों को आकृष्ट किया। सत्य दर्शन की अभिलाषा मानव का सहज धर्म है औऱ इसकी पूर्ति का एक मात्र साधन योग है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी ने योग को पूरे विश्व पटल पर लाकर पूरे देश दुनिया मे योग के महत्व को बताया और आज भारत ही नही पूरी दुनिया मे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने लगा l योगभ्यास में आज सेलुद में प्रमुख रूप से सुरेंद्र बंछोर ग्राम सभा अध्यक्ष, सरपंच श्रीमति खेमिन साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, भोला साहू, मुकतु राम साहू, कृष्णा कुमार साहू, गोविंद साहू, टामन लाल साहू, लवण बंजारे, राजू देवांगन, राजू साहू, जयंत साहू , देवेंद्र वर्मा, हितेश साहू, विकास बारले , कुलदीप साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *