मुलचेरा पंचायत समिति अंर्तगत शांतिग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत सरपंच सदस्य के द्वारा 2515 के तहत नाली बांध काम पिछले 3 महीने आधा अधूरा किया गया।।परंतु कुछ जगह पर जानबूझकर नाली बंधकाम को रोक कर वाहजाही में बाधा उत्पन्न साथ साथ बारिश के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हैं।।कई बार लिखित शिकायत के बाद भी सरपंच सचिव मौन धारण कर हैं।।जहा पर नाली बांघकाम पूरी हो चुकी हैं।।वहा मुरूम नही डाली गई।।।कई रोजगार गारंटी के सड़क बनकर तयार हैं परंतु मुरूम अबतक डाली नही गई।।।उधर पीडब्ल्यूडी के द्वारा भीं नाली बांध काम सुरु हैं।।परंतु ठेकडार के द्वारा जानबूझकर नाली बांघकाम को धीमी गति से करे जाने की दिखाई दे रही हैं।। पीडब्ल्यूडी के काम को एस्टीमेट अनुसार नही किया जा रहा ।।।।चाहे ग्राम पंचायत के काम हो या पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार सचिव पास एस्टीमेट दिखाने की बात किया जाए तो उनका साफ तौर पर कहना हैं हमारे पास कोई एस्टीमेट नही आता।।हैं बिना एस्टीमेट के ही काम करते हैं।।हमे पूरी काम की जानकारी हैं।।जानकारी हैं तो प्रशासन को बाद अभियंता को लाखो पर वेतन देकर रखने को जरूरत क्यों हैं? मुलचेरा पंचायत समिति अंर्तगत सभी गांव में सुरु विकास कामों के ठेकदार पास ग्राम पंचायत के पास ना एस्टीमेट हैं।ना हीं काम के अनुभव सरपंच सदस्य ही गांव के सबसे बड़े ठेकेदार हैं।उनका कहना हैं हम 10 से 15 % रककम भरकर काम लाते हैं।काम तो हम हिं कारेंगे।।जो करना हैं करो।।।आखिर विकास के नाम पर सरपंच सदस्य ही ठेकदार क्यों? ग्राम पंचायत में सड़क पर मुरूम बिना महसूल को राजस्व भरे ब्लाक में खुलेआम डालकर प्रशासन का नुकसान किया जाता हैं। परंतु महसूल विभाग चुप।।आखिर कब्ताक अंधा बहरा बनकर प्रशासन इस तरह के घोटाला को बड़ावा देगी?
गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास