Spread the love

समाज की जमीन लेने का सामुहिक बीड़ा उठाया
अंतर्जातीय विवाह करने वालों को समाज ने जमकर फटकार भी लगाई

नागपुर : महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज की विशेष महत्वपूर्ण सभा कल साईंबाबा समाज भवन बजरिया लोधीपुरा नागपुर में संपन्न हुआ।

सभा की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के अध्यक्ष विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने किया जबकि नागपुर महानगर गढ़ेवाल समाज अध्यक्ष श्री रामकुमार बंशपाल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

सभा में समाज को ४ मार्च को नागपुर में संपन्न अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा पिछले आय व्यय का पारदर्शी हिसाब प्राप्त हुआ। उसी प्रकार २००५ से गठित व संचालित महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज हेतु भुमि लेने के लिए समाज में सर्वसम्मति से सामुहिक निर्णय लिया गया। अनेक दानदाताओं ने जमीन लेने के लिए अपना दान भी दिया और जमीन हम लेकर रहेंगे इस नारे को आगे बढ़ाने का प्रण लिया गया। दानदाताओं में
१) श्री प्रकाश आर अर्जुनवार ने ५१ हजार,
२) श्री रामकुमार बंशपाल ने २ लाख ११ हजार १११ रूपया,
३) श्री धनलाल ब्रम्हें १ लाख ११ हजार १११ रूपया,
४) श्री दुर्गा प्रसाद शिववंशी ने २१ हजार,
५) श्री शंकरलाल सिल्हारे ने ५१ हजार,
६) श्री सेवकदास नागेश्वर ने २१ हज़ार,
७) श्री क्रितेंद्रकुमार नागेश्वर ने २५ हजार,
८) श्री अशोक ब्रम्हें ११ हजार
९) महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज में जमा १ लाख, ९६ हजार तथा
१०) उत्तर नागपुर गढ़ेवाल मंडल से ४ लाख ८ हजार जमा करने का बीड़ा उठाया जा रहा है। सभा में आगामी छह महीने के अंदर ३५ लाख जमा करने की कार्ययोजना बनाई गयी है।

सभा के दौरान अनेक अनेक परिवारों ने समाज के बाहर अंतरजातीय विवाह करने की जानकारी से समाज को अवगत कराया और समाज में सहयोग मिलने की अपेक्षा करने पर महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश आर अर्जुनवार तथा नागपुर महानगर अध्यक्ष ने समाज के बाहर विवाह करने वालों को जमकर फटकार लगाई और समाज के लोगों को समाज के ही युवा युवती से विवाह करने का आग्रह पुर्वक आव्हान किया।

७ घंटे चली इस सभा में सभी उपस्थितों ने अपना सहयोग दिया। महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के सभी मंडलों के अध्यक्ष सचिव द्वारा अपने अपने मंडलों में विशेष बैठक आयोजित कर जमीन खरीदी अभियान के लिए आर्थिक सहयोग अभियान चलाने का सामुहिक निर्णय लिया गया।
सभा में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज के पुर्व महासभा उपाध्यक्ष श्री सेवकदास नागेश्वर, महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के पुर्व कोषाध्यक्ष श्री दिलीप अजित, महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के सहसचिव श्री क्रितेंद्रकुमार नागेश्वर, अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवा प्रकोष्ठ के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप परिमल,
श्री शंकरलाल सिल्हारे, इंद्रेश्वर शिववंशी, अशोक ब्रम्हें, राकेश सिलेकर, पुर्व मंडल अध्यक्ष श्री रविकुमार शिववंशी, उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री शितेश अजित, राजु नागपुरे, एड. विनोद ब्रम्हें, उत्तर नागपुर मंडल सचिव श्री सचिन बराड़े, दक्षिण नागपुर मंडल सचिव श्री दीपक नागेश, रेखलाल शिववंशी, राहुल नागेश्वर, श्रीमती शोभा चावले, श्रीमती मंजू नागपुरे, उमानंद पांडे, गोविन्द नागेश्वर, रामप्रसाद खरे, हरिओम वराडे, देवेन्द्र वराडे, विनोद ब्रम्हें प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सभा का संचालन महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के सचिव श्री धनलाल ब्रम्हें तथा आभार प्रदर्शन महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के कोषाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद शिववंशी ने किया।

गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *