Spread the love

तिलक लगाकर किया बच्चों का सुवागत

मनोज साहू / पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला मटंग में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत मटंग के सरपंच श्रीमती डेगेशवरी रमेश वर्मा ने बच्चों को तिलक लगाकर मुँह मीठा कर नव प्रवेशी बच्चों सहित सभी बच्चों का स्वागत किया गया। साथ ही सभी पढने वाले बच्चों को शासन के योजना के अनुरुप निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें व गणवेश का वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत मटंग की सरपंच श्रीमती डिगेशवरी वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की नए सत्र मे नए स्कूल मे नई ऊर्जा और उत्साह से शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लें तथा शिक्षा ही मानव जीवन को विकास की राह पर ले जाता है। वही प्रधान पाठक श्री मिथलेश सर ने कहा कि आप सभी बच्चे इस शाला परिवार के अंग है और आप लोग पूरा मन लगाकर पढा़ई करेंगे तभी आप को आगे सफलता मिलेगी।आपकी मेहनत और सफलता से आपके माता पिता सहित हम सब शाला परिवार के लोगों को गौरव व प्रसन्नता की अनुभूति होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मटंग की सरपंच श्रीमती डेगेश्वरी वर्मा शाला विकास समिति के अध्यक्ष हितेश वर्मा , प्रधान पाठक महेन्द्र मिथलेश सहायक शिक्षक बलराम वर्मा, धरोहर टोडर , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती गंगोत्री वर्मा,समाज सेवी युवा मनोज साहू,सरस्वती वर्मा संतोषी वर्मा तामेश्वरी अग्रवाल उपस्थित रहे।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *