file photo credit bhai Google
भारतीय सेना का एक ट्राई सर्विस ग्रुप भी बास्तील डे परेड में हिस्सा लेगा. इसमें 269 सदस्य शामिल हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जुलाई से दो दिन की फ्रांस यात्रा पर जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 26 राफेल लड़ाकू विमान और स्कॉर्पीन पनडुब्बी को खरीदने पर करार हो सकता है. अगर करार होता है, तो नौसेना को ये विमान मिलेंगे, जिनमें 22 सिंगल सीट राफेल शामिल हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को आयोजित बास्तील डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. ये यात्रा इंडिया-फ्रांस स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप (India-France Strategic Partnership) के 25 साल पूरे होने के मौके पर की जा रही है.
13 जुलाई को ही ऐतिहासिक लूव्र म्यूजियम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने PM मोदी के लिए सेरेमोनियल डिनर का आयोजन किया है.
भारतीय सेना का ग्रुप भी लेगा बास्तील डे परेड में हिस्सा बास्तील डे परेड में हिस्सा लेने के लिए आर्मी, नेवी और IAF की एक साझा टुकड़ी भी फ्रांस पहुंच चुकी है. इस टुकड़ी को दो C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट से ले जाया गया है. साथ में चार राफेल जेट भी फ्रेंच जेट्स के साथ परेड के दौरान उड़ान भरेंगे. इस ट्राई सर्विस कंटिन्जेंट में कुल 269 सैनिक फ्रांस पहुंचे हैं. इनमें आर्मी से 77 सैनिक और 38 बैंड मेंबर भी शामिल हैं.
क्यों मनाया जाता है बास्तील डे — 14 जुलाई 1789 को पेरिस के नागरिकों ने तत्कालीन बास्तील किले पर हमला कर दिया था. किले में ही जेल बनी हुई थी, जहां से सारे कैदियों को छुड़ा लिया गया था. दरअसल ये तत्कालीन राजा लुई-14 के खिलाफ विद्रोह का ऐलान था. इस घटना के साथ ही फ्रांस की क्रांति की शुरुआत हुई. इसी क्रांति के बाद आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था दुनिया में सामने आई.