मूलचेरा पंचायत समिति अंर्तगत शांतिग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत बिना काम के ही अपने चहेते के नाम चेक देकर प्रशासन के पैसे का अफरातफरी किया गया। जिसकी लिखित शिकायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास 5 महीने पहले करने के बावजूद अबतक कारवाही हुई और ना जांच? आखिर पंचायत समिति से लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गड़चिरोली धीमी गति से जांच कर किसे बचाना चाहते हैं? आखिर ग्राम पंचायत शांतिग्राम के द्वारा झूठा कैश बुक देकर क्या साबित करना चाहते हैं? और क्यों झूठा कैश बुक दिया गया माहिती अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर? कैश बुक दिया गया परंतु कैश बुक अनुसार उसपर केवल 2020/21/22 के कुछ ही तकरीबन 16 ही सीसी रोड के केवल जानकारी क्यों हैं? और कैसे 16 सीसी रोड काम के चेक तीन व्यक्तियों के नाम राशि दिया गया? कैसे केवल तीन 3के द्वारा ही सभी काम किया गया? आखिर सन 2020/21/22 में दिया गया सीसी रोड के एमबी बुक,वर्क ऑर्डर, एस्टीमेट ग्राम पंचायत के कैश बुक कार्यलय में उपलब्ध क्यों नहीं हैं? आखिर सरपंच अर्चना बैरागी के द्वारा इस विषय में जानकारी मांगने पर क्यों कहा गया। सभी कामों की जानकारी डैक्यूमेंट्स हमारे माझी सरपंच बासु मजूमदार के पास हैं। जब प्रशासन दिखाने बोलेंगे हम दिखा देंगे? आखिर ग्राम पंचायत में डाक्यूमेंट्स उपलब्ध रहना चाहिए वो डैक्यूमेंट्स माझी सरपंच बासु मजूमदार के पास कैसे रह सकती हैं? और क्यों माहिती के तहत जानकारी मांगने पर लिख कर दिया गया,शांतिग्राम ग्रां प में जानकारी डैक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं हैं जिस कारण दिया नही जा सकता ? आखिर ग्राम पंचायत शांतिग्राम में चल क्या रहा है? सड़क निर्माण कार्य हो जाने के बाद कार्यलय में वर्क ऑर्डर ऑफ एस्टीमेट प्रत पहुंचती है? आखिर काम सुरु होने से पहले क्यों नहीं ? आखिर ग्राम पंचायत के सरपंच सदस्य ही सभी काम क्यों करते हैं? क्यों ग्राम पंचायत के द्वारा टेंडर जारी नही करते हैं? क्यू 2022/23 में बनाई गई गीताली के नाली बांध काम हाथ गिट्टी से माझी सरपंच एवं मौजूदा ग्राम प सदस्य के पति द्वारा किया गया? क्यों एस्टीमेट अनुसार किया नही गया? क्यों आखिर रातों रात कंचनपुर में कंक्रीट सड़क निर्माण बिना ग्राम सचिव के जानकारी में बन जाती है? आखिर बिना सचिव के जानकारी के बनने वाले सड़क का सचिव द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे? नही करेंगे तो सरपंच सदस्य सचिव पर नाराजगी जाहिर कर उन्हे तकलीफ तो नही देंगे ।क्युकी सरपंच सदस्य के द्वारा उनके मन मुताबिक काम नही करने वाले सचिव पर दवाब लाकर तकलीफ देने की कई घटना हो चुकी हैं? आखिर कबतक ग्राम पंचायत शांतिग्राम में हो रही घोटाला को प्रशासन जांच ना कर भ्रष्ट सरपंच सदस्य को बचाते रहेगी?
गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास