Spread the love

Congress chief Mallikarjun Kharge and BJP president JP Nadda. | PTI

आज, मंगलवार को एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों का महाजुटान होगा, : आज, मंगलवार को एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों का महाजुटान होगा, जिसमें पार्टियों के नेता एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा करेंगे. बता दें यह विपक्षी महागठबंधन की दूसरी बड़ी बैठक है. यह बैठक बेंगलुरू में होगी. जिसमें विपक्षी पार्टी के नेताओं का एक बार फिर से महाजुटान होगा,

नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा UPA का गठबंधन भानुमति का कुनबा है। जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। ये भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है,

भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी ? हमारा जो गठबंधन है, वो तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है। उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को एजेंसियों के दुरुपयोग से धमकाना। पर हम निडर है, उनकी साज़िशों का डटकर सामना करेंगे और जनता की आवाज़ उठाएँगे।

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *