Spread the love

चंद्रपुर पिछले एक वर्ष से हिंदी ब्राम्हण समाज के सभी सदस्य विविध उपक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास रत रहे,जिसके अंतर्गत परशुराम जयंती,होली मिलन समरोह, गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार के साथ साथ ब्राह्मण समाज के परिजनों के घरों में जाकर सदस्यता फॉर्म के माध्यम से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया। जिसकी सराहना ब्राम्हण समाज के हमारे वरिष्ठों ने की और उनके ही मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

हिंदी ब्राम्हण समाज के बढ़ते हुए स्वरूप को देखकर हम सबके मार्गदर्शक डा. कीर्तीवर्धनजी दीक्षित एवं सभी वरिष्ठ अभिभावक मार्गदर्शको के द्वारा सुझाव आया की हिंदी ब्राह्मण समाज का पंजीयन भी किया जाय जिससे किसी भी आयोजन की पारदर्शिता बनी रहे और ब्राम्हण समाज का विकास और विस्तार होता रहे।

  इसी उद्देश्य से स्थानीय गायत्री शक्ती पीठ मंदिर दातारा रोड स्थित दिनांक 16जुलाई ,और जटपुरा गेट स्थित दुर्गामंदिर में 23 जुलाई को हिंदी ब्राम्हण समाज की मीटिंग का आयोजन आयोजक मंडल द्वारा किया गया। 

  मीटिंग में सभी बातों पर विचार विमर्श के उपरांत आयोजक मंडल द्वारा नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया।

   _हिंदी ब्राह्मण समाज,चंद्रपुर के अध्यक्ष के रूप में श्री विनोद कुमार तिवारी ,उपाध्यक्ष डा.शैलेंद्र कुमार शुक्ल,सचिव श्री धीरेन्द्र मिश्र, सह सचिव श्री रूपेश शुक्ल,कोषाध्यक्ष श्री कृपाशंकर उपाध्याय जी , सदस्य श्री प्रकाश उपाध्याय जी को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया। 

_
आयोजक मंडल के सदस्य श्री राजकुमार जी पाठक, श्री मुन्ना उर्फ सुनील जी मिश्रा,श्री अनंत जी तिवारी,श्री श्रीप्रकाश जी पांडे, श्री ओम प्रकाश जी पाठक, श्री राकेश जी मिश्रा,श्री सुरेंद्र जी तिवारी,श्री शितला प्रसादजी मिश्रा, श्री विनोदजी शर्मा, श्री संजयजी बाजपेयी, श्री श्यामलालजी पांडे,श्री संजयजी मिश्र,श्री सुभाषजी त्रिपाठी, श्री अशोकजी शर्मा, श्री संदीपजी दीक्षित, श्री संदीपजी शुक्ला, श्री सुनीतजी मिश्रा, श्री रामजी पांडे, श्री रजनीशजी त्रिपाठी, श्री शशीभूषण पांडे,के साथ अनेकों परिजन उपस्थित रहे।

 चयनित सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया,और इस संगठन के माध्यम से समाज को गति देने में सब मिलजुल कर कार्य करेंगे ऐसा संकल्प भी लिया गया।*।                   *चंद्रपुर से ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed