मुलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत शांतिग्राम ग्राम पंचायत में पिछले 2020 से लेकर 2022 तक तकरीबन 16 सीसी रोड के चेक दिया गया। जबकि ज्यादातर काम हुआ ही नहीं। लेकिन बिना काम के सरपंच उपसरपंच सचिव के द्वारा चेक अपने हितसंबंधित के नाम दिया जाना सोची समझी प्रशासन का पैसा हेरफार की साजिश ही हो सकता हैं।
उपसरपंच के सगे भाई के नाम पर भी सीसी रोड के काम के नाम तकरीबन एक लाख़ रुपए के चेक दिया गया।असल में ग्राम पंचायत शांतिग्राम के सरपंच उपसरपंच से लेकर सभी सदस्य हो विकास काम में खुद ठेकेदार बनकर काम कर रहे हैं। गीताली गांव के दफन भूमि सी सी रोड 2016/17 में ईमानदार सचिव गोंगले के कार्यकाल में संपन्य हुई। और उसी समय दफन भूमि के बिल पास होकर दे दी गई। परंतु 2022 में मौजूदा सरपंच और माझी सरपंच उपसरपंच के द्वारा सचिव का दिशाभूल कर उन्हे अपने मीठे मकरजाल में लेकर तकरीबन 13 लाख रुपए गीताली दफन भूमि के सीसी रोड के नाम बिल गीताली के माझी सरपंच के चहेते राजकुमार बिस्वास एवं लगाम के श्यामल अचार्जी के नाम चेक दिया गया। 2020 से लेकर 2022 तक तकरीबन 16 चेक सीसी रोड के नाम दिया गया। उनमें से ज्यादा तर चेक बोगस सीसी रोड के नाम देकर शासन का पैसा का अफरातफरी किया गया।
बात समझ से बाहर हैं की आखिर कोरोना काल में कोई भी सीसी रोड के काम हुआ ही नहीं।और सरपंच के द्वारा 16 चेक अपने चहेते 3 व्यक्तियों के3 नाम ही सभी काम के3 चेक क्यों? क्या इन्ही 3 लोग गांव के काम करते हैं? ग्राम पंचायत शांतिग्राम के पिछले 15 साल से इन्ही लोगो के नाम छोटे बड़े सभी काम के चेक क्यों दिया जा रहा हैं? क्या इनके अलावा कोई और नहीं जो गांव में काम कर सके? कही ना कही ग्राम पंचायत शांतिग्राम में पिछले 15 सालो से अनगिनत भ्रूष्ट काम कर शासन के पैसे का घोटाला हो रही हैं।।अनगिनत बार लिखित शिकायत पर ना कारवाही ना जांच आखिर अधिकारी क्यों ग्राम पंचायत शांतिग्राम के का4नाम दबाना चाहते हैं? माहिती अधिकार के तहत मौजूदा सचिव से जान जानकारी मांगी गई।
सचिव का कहना हैं। ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज जैसे एमबी बुक, वर्क ऑर्डर,कैश बुक,उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन माझी सचिव के द्वारा उन्हें 2 दिन में नया कैश बुक बनाकर दिया गया। जिसमे 2020 से लेकर 2022 तक केवल 16 सीसी रोड के अलावा कोई और जानकारी नहीं हैं।बाकी और कोई जानकारी नहीं होने के कारण दे नही पाए।
गांव के हो सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास झूठा कैश बुक प्रत के साथ ग्राम पंचायत शांतिग्राम के लिखित शिकायत 28/02/2023 को किया गया। मौजूदा सचिव के बोलने अनुसार ग्रां प शांतिग्राम में 2017 से लेकर 21 तक के ना थराव बुक हैं ना कैश बुक हैं। चार्ज लेते समय माझी सचिव के द्वारा कैश बुक ठराव बुक उन्हे दिया ही नहीं गया।आखिर 14 महीने बीतने के बाद भी सचिव को कैश बुक ना देना कही ना कही महाभृष्ठ कारभार की बदबू आना जायज हैं। 5 माह बीत जाने के बाद भि मुख्या कार्यकारी अधिकारी स्तर पर कोई कारवाही नही हुई।
दुबारा शिकायत कर्ता के द्वारा सीईओ कार्यालय में तत्कार पर कारवाही अबतक किस कारण से नही की गई । उसकी जानकारी आरटीआई के द्वारा मांगी गई।परंतु सीईओ कार्यालय के आदेश के बावजूद पंचायत समिति मुलचेरा के द्वारा घोटाला बाज माझी सरपंच मौजूदा सरपंच माझी सचिव को बचाने और घोटाला को दबाने की हर संभव जद्दो जहाद में दिखाई पड रही हैं। अधिकारियों को घोटाला बाज से मधुर संबंध के कारण बचाव में ज्यादा।और प्रशासन की लाखो रुपए की आफरा तफरी को विसर्जित कर प्रशासन को गुमराह करने की होड़ में ज्यादा कार्य करने में व्यस्त हैं।। आखिर कबतक मूलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत में घोटाला बदस्तूर होती रहेगी? और अधिकारी मौन रहकर आंख में पट्टी बांध कर भ्रुष्ट काम पर चुप रहेगी?
गढ़चिरौली से ज्ञानेंद्र विश्वास