Spread the love

[ad_1]

Delhi News: दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर संसद में सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की तुलना छोटी सी सुपारी (Supari Party) से की थी. अब उनके इस बयान से नाराज आप ने गृह मंत्री पर पलटवार किया है. आप ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी के दूसरे सबसे बड़े नेता को आगाह करते हुए कहा है कि आप और आपके मित्र मोदी, अरविंद केजरीवाल से कितना खौफ खाते हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है. 
 
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है- अमित शाह जी, जिसको आप सुपारी जितनी पार्टी बोल रहे हैं, ये वही ‘सुपारी जितनी’ पार्टी है जिसने आपको दिल्ली में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से हराएं हैं. ये वही ‘सुपारी जितनी’ पार्टी है जिसने पंजाब में आपका हाल ‘शून्य’ जितना कर दिया है. ये वही ‘सुपारी जितनी’ पार्टी है जिसके पास सिर्फ 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बनने का रिकॉर्ड है. आम आदमी पार्टी ने आगे लिखा है कि ये वही ‘सुपारी जितनी’ पार्टी है, जिसके पास आज देशभर में 161 विधायक और 11 सांसद हैं. ये वही ‘सुपारी जितनी’ पार्टी है जिसके काम देखने अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी और हॉलैंड के राजा-रानी तक आते हैं. इस ‘सुपारी जितनी’ पार्टी ने ही विश्व में भारत का डंका बजाया है. ये वही ‘सुपारी जितनी’ पार्टी है जिसने सरकारी स्कूल-अस्पताल को बेहतर करके वो काम किया है जो कोई 75 सालों में कोई नहीं कर पाया. 

अध्यादेश विधेयक आपका डर ही है न…

आप के ट्वीट में आगे लिखा है कि अमित शाह जी पूरा देश जानता है, आप और आपके मित्र मोदी, अरविंद केजरीवाल से कितना खौफ खाते हैं. ये आपका डर ही है जो आपको अपने सारे काम छोड़कर इस ‘सुपारी जितनी’ पार्टी को रोकने के लिए संसद में बिल लाना पड़ रहा है. अब पूरा देश जान गया है, आप इस ‘सुपारी जितनी’ पार्टी से कितना डरते हो. बता दें कि आप और बीजेपी के बीच ​लंबे अरसे से कई सियासी मसलों पर मतभेद की वजह से तनातनी के हालात हैं. 

यह भी पढ़ें: Delhi Cyber Crime: ठगों के तरीके को जान दिल्ली पुलिस भी रह गई दंग, आप भी जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *