Spread the love

[ad_1]

Kashipur Leopard Cub Died: उत्तराखंड के काशीपुर में आज तड़के आबादी क्षेत्र में तेंदुआ शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची टीम ने तेंदुआ शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. प्रथम दृष्टतया शावक की मौत बिजली के खम्बे में लगे ट्रांसफार्मर में करंट लगने की वजह से होना प्रतीत हो रही है.

काशीपुर नगर के मध्य में स्थित गोविषाण टीले व उसके आसपास पिछले कुछ माह से तेंदुआ व उसके शावक की आवाजाही दिखाई दे रही है. कई जगह सीसीटीवी कैमरों में आवाजाही की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग ने कुछ स्थानों पर पिंजरे लगाए हुए हैं. आज सुबह इसी टीले के निकट जसपुर खुर्द में एक वेंकट हाल की दीवार के पास एक तेंदुए शावक की मृत अवस्था मे पड़े होने की सूचना लोगों ने स्थानीय पार्षद अनिल कुमार को दी. पार्षद ने मौके पर पहुंच वन विभाग को घटना से अवगत कराया जिसके बाद उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र मौके पर पहुंच गए और तेंदुआ शावक के शव को कब्जे में ले लिया.

तीन माह में आबादी क्षेत्र में मिला है दूसरे शावक का शव

काशीपुर के आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ शावक का शव मिलने की यह दूसरी घटना है. लगभग ढाई माह पूर्व बीती 17 मई को भी गोविषाण टीले की रेलिंग में एक तेंदुआ शावक का शव फंसा मिला था. आज एक और शावक का शव मिलने के बाद से वन विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.

शावक के शव के साथ सेल्फी लेने व फोटो खींचने को मची होड़

आज सुबह जैसे ही तेंदुआ शावक के मृत अवस्था मे पड़े होने की सूचना लोगों को मिली तो लोग भारी संख्या में मौके पर पहुँच गए. इस दौरान लोग तेंदुआ शावक के शव के साथ सेल्फी खींचने व उसकी फोटो खींचने की होड़ में लग गए. ऐसे में कुछ तो स्माइल करते हुए सेल्फी लेते दिखाई पड़े.

आवादी क्षेत्र में पिछले कई माह से है तेंदुए का आतंक

काशीपुर नगर के मध्य लगातार तेंदुए की दस्तक से लोगोँ में भय बना हुआ है. हर दूसरे दिन काशीपुर की विभिन्न कालोनियों के साथ ही कई स्थानों पर तेंदुए की आवाजाही की तस्वीर कैमरो में कैद हो रही है. वन विभाग के साथ ही प्रशासन व पुलिस लोगों को रात्रि के समय अकेले न निकलने के साथ ही गोविषाण टीले के आसपास न घूमने की अपील कर रही है. ताज्जुब की बात यह है कि इनके आबादी वाले क्षेत्र में कितनी संख्या है इस बात का पता भी नही चल पाया है. अलग अलग तस्वीरों से साफ लगता है कि यह ज्यादा संख्या में नगर के मध्य मौजूद हैं.

Uttarakhand News: हल्द्वानी में ज्योति मौर्य जैसा केस, पत्नी को पढ़ाकर प्रोफेसर बनाया, अब न्याय के लिए धरने पर बैठा पति

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *