Spread the love

[ad_1]

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने जिले के अलावा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रैपिड मेट्रो ट्रेन के ट्रैक से तांबे के तार और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी मुरादनगर (Muradnagar) क्षेत्र से हुई है. उनके कब्जे से ट्रैक से चोरी बिजली के तांबे के तार और अन्य सामग्री के अलावा अवैध असलहे, चोरी करने में इस्तेमाल उपकरण और एक गाड़ी भी बरामद की गई है.

क्राइम ब्रांच टीम ने खुलासा किया कि जिस तार को 50 हजार रुपये मीटर के हिसाब से केंद्र सरकार खरीदती है, उसे गिरोह महज 800 रुपये मीटर के हिसाब से बेचते थे. इस गिरोह में सैफ मलिक, गुलजार, जावेद, समीर, नौशाद, हलाल, कलीम उर्फ सिद्दू, जुल्फिकार, समीर, माजिद हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सैफ मलिक है. उसके पास एक आई-10 गाड़ी और एक लोडर है.

‘चोरी से पहले बदल दिया जाता था गाड़ी का नंबर प्लेट’ 

गिरोह चोरी के सामानों को बेचकर मिलने वाले रुपये आपस में बांट लेता था. शातिरों ने बताया कि चोरी से पहले गाड़ी का नंबर प्लेट बदल दिया जाता था. फिर तय स्थान पर जमा होते थे और पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्यों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को किया था गिरफ्तार

इससे पहले हाल ही में गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने झारखंड से अफीम लाकर पांच राज्यों में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को दबोचा लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से तस्करों के पास से 1.25 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की गई है. दोनों तस्कर अफीम को झारखंड से लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें- No Confidence Motion: लोकसभा में गिरा INDIA का अविश्वास प्रस्ताव, CM योगी बोले- ‘असत्य चाहे जितने स्वांग करे…’

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *