Spread the love

[ad_1]

Delhi News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के शोधकर्ताओं ने देश की रक्षा में तैनात भारतीय जवानों की रक्षा के लिए एक ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई है जो अब तक कि देश में बनी सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट है. हल्की होने के बावजूद भी इस आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट में जवानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह जैकेट क्रमशः 8 AK-47 HSC और 6 स्नाइपर API गोलियों को मात देने में सक्षम है.

मूवमेंट के वक्त भी सहूलियत

इस आधुनिके बुलेटप्रूफ जैकेट को एडवांस्ड बैलिस्टिक हाई एनर्जी डिफीट स्वदेशी रूप से आईआईटी दिल्ली द्वारा डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डिजाइन और विकसित किया गया है. देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी, भारत में बनी यह बुलेटप्रूफ जैकेट सबसे हल्का समाधान पेश कर रहा है. इस जैकेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी ड्युरेबिलिटी है, जो समय बीतने के साथ भी वही मजबूती प्रदान करती है जो शुरुआत में होती है. भारत के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है, क्योंकी देश के जवानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए अभी तक हम विश्व के दूसरे देशों पर निर्भर थे. वहीं अब भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान दिल्ली के रिसर्चर्स ने ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट बना दी है जो हमारे देश के जवानों की सुरक्षा को तो मजबूत बनाती ही है, साथ ही इसके हल्के होने की वजह से जवानों को मूवमेंट में भी सहूलियत होती है, जो अपने आप मे उत्कृष्टता का बेहतरीन उदाहरण है.

वर्तमान जैकेट से 30% हल्की

जवानों की सुरक्षा के लिए बनाई गई ये जैकेट अमेरिका में बनी जैकेट से कम वजनी है. आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर नरेश भटनागर और प्रोफेसर रंजन बनर्जी ने बताया कि ये सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाली जैकेट और अमेरिका में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट से भी हल्की है. इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को जल्द ही जवानों को मुहैया कराया जाएगा.  प्रोफेसर ने बताया कि हम इस जैकेट पर कई सालों से काम कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य मजबूती के साथ इसको हल्का बनाने का था. आखिरकार कई सालों की मेहनत के बाद हमारी मेहनत रंग लाई और पहले की तुलना में इस्तेमाल हो रही बुलेटप्रूफ जैकेट से यह जैकेट 25 से 30 प्रतिशत हल्की है. बता दें कि वर्तमान में भारतीय सैनिकों द्वारा इस्तेमाल की जा रही बुलेटप्रूफ जैकेट का वजन करीब 10.5 किलोग्राम है.

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *