Photo credit by @ashokgehlot51
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि बीजेपी के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान कम हो रहा है.
पत्रकारों से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “देश कभी कांग्रेस मुक्त नहीं हो सकता है. इनकी (मोदी) पार्टी की हालत ख़राब हो रही है. इनकी पार्टी में फूट है, इनकी पार्टी में मोदी जी का ख़ुद का सम्मान ख़त्म हो रहा है.
“उन्होंने कहा, “आज बीजेपी वालों से पूछिए कि मीटिंगों में क्या होता है. पहले क्या होता था, अब क्या होता है. मैं मोदी जी को कहना चाहूंगा आप ओबीसी से आते हैं तो ओबीसी का मान-सम्मान तो रखो. धीरे-धीरे आपके ख़िलाफ़ आपकी पार्टी में बग़ावत हो सकती है.”
गहलोत का कहना है कि चाहे आप किसी भी पार्टी के हों लेकिन भारत माता के लिए सबको एकजुट रहना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मोदी जी के राज में आज हिंसा और तनाव का माहौल है. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. लोकतंत्र ख़तरे में है, न्याय व्यवस्था पर दवाब है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.
“बीजेपी के मुस्लिम ‘मोदी मित्र’ अभियान पर गहलोत ने कहा, “अगर उनका मुस्लिम प्रेम जग गया है तो हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. हम तो चाहते हैं कि सब धर्मों और जातियों के प्रति उनका प्रेम जागृत हो.”