Spread the love

[ad_1]

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने को लेकर एक बड़ी खबर है. संभावना है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी से अलग हुए विधायक अब दल बदल कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी के पार्टी से अलग हो चुके विधायक रविवार 13 अगस्त को बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 11.00  बजे बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में ये नेता बीजेपी में प्रवेश कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पिछले साल जोगी कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. साल 2022 में JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धर्मजीत सिंह पर पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने ये एक्शन लिया था. इसके अलावा, इसी साल मॉनसून सत्र के अगले दिन बलौदाबाजार से जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके भी बीजेपी जॉइन करने की चर्चा है. माना जा रहा है कि दल बदस की इस राजनीति से जोगी कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

खबर पर अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सरगुजा के 90 गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई, बारिश होते ही कटौती से परेशान लोग

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *