•राज्य सरकार पर किया जमकर प्रहार,,
मनोज साहू /दुर्ग / लोकसभा के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर सांसद में छग सरकार पर जमकर गरजते हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैं उस राज्य से आता हूं भगवान श्री राम की पूज्य माता जी कौशल्या माता जी का मंदिर है और हमारे छग के लोग बहुत ही भोले भाले सरल लोग हैं छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल क्षेत्र है ओबीसी का बहुलता के साथ वह की जनसंख्या है यह कि बोली को छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया ये शब्दों से नवाजा जाता है इस लोकसभा के मंदिर में मुझे अपने छत्तीसगढ़ के बारे में बोलने का अवसर मिला है मैं दुखी भी हुआ और खुशी भी हुआ छग की पावन भूमि को कलंकित करने का काम किसी ने किया है तो यह के मुख्यमंत्री ने किया है भ्रष्टाचार भ्रष्टाचारियों ने किया है खुशी इस बात की है कि मोदी जी के कारण भारत देश सम्मानित हुआ है पहले देश को घृणा की दृष्टि से देखते थे आज पुरे विश्व में मोदी जी से सम्मान की नजरों से देखा जाता है आजादी के दीवानों ने मां भारती के सपुतो ने जो सपना देखे थे उन सपनों को साकार करने का आकार देने का काम किसी ने किया है तो माननीय मोदी जी ने किया है जब हिनता की भावना से देखते थे तब ये थे 60 साल तक आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी बाहर जब जातें हैं वहां के लोग बाहें फैलाकर उनका स्वागत सम्मान करते हैं ये मणिपुर की बात कर रहे थे ये लोग मैं इन्हें छत्तीसगढ़ में ले जाना चाहता हूं राहुल गांधी जी जब आदीवासी क्षेत्र में गए थे वहां के क्या हालत है हमारे सांसद दीपक बैज बताएंगे वैसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं दीपक बैज जी के क्षेत्र कोटा में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार होता है ज्यादा दिन भी नहीं हुआ 15 दिन पहले की बात है उस आदिवासी गांव को राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब ने गोद लिया था मन सिहर जाता है मन दुखी हों जाता है ग्राम पंचायत के डुमरी डुमर गांव है ये मणिपुर की बात करते हैं पुरा चिट्ठा गृहमंत्री जी ने खोल दिया है मणिपुर के लिए हमने क्या किया है मोदी जी ने अपने दमदारी से नेतृत्व से इस विक्षा को भी छोड़ा है पहले भारत के बारे में गलत सोच रखते थे यहा पर कुछ नहीं हो सकता दमदार नेतृत्व ने बता दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है छत्तीसगढ़ के किसानों को यहां चमकाया जाता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा किसानों को चमकाया जाता है कि धूल मिटटी की बोरी को कम्पोस्ट बोल कर जबरदस्ती दादा गीरी से प्रति एकड़ 3 बोरी 300 सौ रुपए की दर से 3 बोरी का 9 00 सौ रुपए में दादा गीरी करते हुए इसे लेना ही पड़ेगा नहीं लोगों तो हम युरीया नहीं देंगे पोटाश नहीं देंगे कहते और इस तरफ़ हमारे देश के प्रधानमंत्री 10 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी किसानों को देकर उसी कीमत पर पहुंचा रही है उन्हीं किसानों को यहां के मुख्यमंत्री के अधिकारी किसानों को समझा रहे हैं उस धूल मिटटी की बोरी को खाद बोल कर लेना ही है यह कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान विरोधी है मजदूर विरोधी है आदिवासी विरोधी है कलंकित पार्टी है नौटंकी बाज है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग के लिए जो किया है वो 3 जन्म हों या 10 जन्म में भी कभी नहीं कर सकते और बता दूं कि 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग को देने का बोल अपने लोग के द्वारा हाईकोर्ट में केस लगाएं है हर्षवर्धन मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों का कंपीटिशन करा दोगे न हमारे छग के मुख्यमंत्री पहला आएगा भ्रष्टाचार में मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं छत्तीसगढ़ से हर महीने पैसा पहुंचता है कांग्रेस के मुख्यालय में तभी कांग्रेस चल रही है यहां कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ ए टी एम मशीन है कांग्रेस यहां के मुख्यमंत्री की बदौलत है कोयला घोटाला, शराब घोटाला, रेत घोटाला, मुरुम घोटाला, सीमेंट घोटाला, क्या क्या नहीं हुआ डी एम फंड घोटाला माननीय सभापति महोदय जी पहले तो चारा घोटाला हुआ था यहां तो गोबर का भी घोटाला हों गया है गौ मूत्र में भी घोटाला हों गया विश्व में देश में गोबर गोमूत्र पर वह वाही लूट रहे हैं कि हम गोबर खरीद रहे गोबर में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं ऐसा यह का मुख्यमंत्री है मुख्यमंत्री के पूज्य पिता कहते हैं कि ब्राह्मण कुमार रावण को मत मारो ऐसे मुख्यमंत्री के पिता हैं छत्तीसगढ़ में पांच हजार 56 दुष्कर्म हुए हैं छत्तीसगढ़ में एक सौ सैंतालीस मुख्यमंत्री के पाटन विधानसभा क्षेत्र में वैसे हमारे छग में कहते हैं वो तो हमर कका है सबको ढगा है मैं नाम नहीं लेना चाहा रहा था सबको ढगा है रावण के अहंकार ने रावण को मारा राहुल गांधी कहते हैं यहां के मुख्यमंत्री के पिता ब्राम्हण कुमार रावण है उसे मत मारो प्रधानमंत्री जब नहीं थे मोदी जी तो उन्होंने अमेरिका को झुका सकते हैं पाकिस्तान में हड़कंप मच सकतें हैं और चीन जैसे गद्दार देश के सुर्खियों में आ सकते हैं आतंकी पाकिस्तान में हड़कंप मचा सकतें हैं आतंकवादीयो की धमकी के बावजूद जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं आज देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा दुनिया भी देखती रह जाएंगी मोदी हैं तो मुमकिन है!