Spread the love

[ad_1]

Independence Day 2023 Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का लाल किले के ये दसवां भाषण होगा, जिसके बाद वो ऐसा करने वाले देश के कुछेक प्रधानमंत्रियों की सूची में शामिल हो जाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी से सांसद होने के नाते भी ये मौका बेहद अहम होगा. दिलचस्प बात ये हैं कि अब तक सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े सूबे यूपी से ही रहे हैं. पीएम मोदी भी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. 

उत्तर प्रदेश ने अब तक सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं. इसके साथ ही ज्यादातर यहां से ही सांसद भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे अछूते नहीं है. गुजरात से होने के बावजूद साल 2014 में उन्होंने यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की. इसके बाद वो लगातार दूसरी बार भी वाराणसी से ही सांसद हैं. ऐसे में यूपी के सांसद होने के साथ-साथ बतौर प्रधानमंत्री अब तक 57 बार संबोधित किया गया है.

यूपी से सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री रहे

ये आंकड़ा इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि अब तक लाल किले की प्राचीर से 75 बार संबोधित किया गया है. इनमें से 57 बार जिन प्रधानमंत्रियों ने स्पीच दी वो उत्तर प्रदेश से सांसद रहे. वहीं सिर्फ 18 बार ऐसा हुआ जब यूपी से अलग किसी और राज्य के सांसद ने पीएम रहते हुए लाल किले से संबोधित किया है. इनमें एक नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का है, जिन्होंने दस बार स्पीच दी. आईए अब आपको बताते हैं कि यूपी से अब तक किन-किन सांसदों ने बतौर पीएम कितनी बार स्पीच दी है. 

बतौर पीएम यूपी के इन सांसदों ने दी स्पीच

पंडित जवाहर लाल नेहरू–  जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने लाल किले से अब तक सबसे ज्यादा 17 बार बतौर पीएम संबोधित किया. वो यूपी की फूलपुर सीट से सांसद चुने गए और मूल रूप से यूपी के ही रहने वाले थे. 

लाल बहादुर शास्त्री– जवाहर लाल नेहरू के बाद लाल बहादुर शास्त्री पीएम बने वो भी मूल रूप से यूपी के थे और इलाहाबाद से सांसद रहे. उन्होंने दो बार लालकिले से स्पीच दी.

इंदिरा गांधी–  इंदिर गांधी यूपी की रायबरेली सीट से सांसद रही और उन्होंने 16 बार स्पीच दी

चौधरी चरण सिंह– चौधरी चरण सिंह ने भले ही पीएम के तौर पर संसद का मुंह नहीं देखा लेकिन लाल किले से एक बार भाषण जरूर दिया.

राजीव गांधी – राजीव गांधी अमेठी से सांसद रहे और उन्होंने 5 बार लाल किले से स्पीच दी.

वीपी सिंह –  यूपी के मूल निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के आठवें प्रधानमंत्री बने उन्होंने भी एक बार ही स्पीच दी. 

चंद्रशेखर – यूपी की बलिया सीट से सांसद रहे चंद्रशेखर पीएम तो बने लेकिन लाल किले से स्पीच नहीं दे पाए. 

अटल बिहारी वाजपेई– लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेई ने बतौर पीएम 6 बार लाल किले से स्पीच दी. 

नरेंद्र मोदी–  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से हैं लेकिन वो यूपी की वाराणसी सीट से सांसद हैं और इस बार 10वीं बार लाल किले से स्पीच देंगे.

Lok Sabha Election: बीजेपी और सपा दोनों के लिए जयंत चौधरी मजबूरी या जरूरी? क्या कहते हैं सियासी समीकरण

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *