पाटन / स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाईलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है! जिसके तहत लोगों को फाईलेरिया एवं कृमि की दवाई डीईसी व अल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है!
पाटन ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम, व मितानिनों द्वारा लगातार कार्य कर किये जा रहें है! ईस दौरान ग्राम के मनोज साहू तथा स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को दवा खिलाया जा रहा है ! साथ ही स्वास्थ्य विभाग के की टीम लोगों को जागरूक कर रहें है, और बता रहें है की यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है, और इनके ज्यादातर लक्षण पांच से पंद्रह साल के बाद दिखाई देते है!
दवाई लेने के बाद कोई कोई को चककर या सिर दर्द, खुजली की शिकायत भी हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नही है! ऐसा इसलिए हो सकता है शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से कारण जो दवा खाने के बाद मर जाता है!
ईस अवसर पर RHO नीलकमल साहू, मितानिन श्रीमती कुंती बया, श्रीमती पुनवार्तिन साहू, श्रीमती सरस्वती वर्मा,प्रधान पाठक श्री मिथलेश सर ,झग्गर साहू, कृपाल वर्मा, पवन बया सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहें!