[ad_1]
Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने शनिवार देर रात आठ जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए.इनमें जयपुर और कोटा जैसे जिले शामिल हैं. हालांकि, लिस्ट में इन्हे कार्यकारी अध्यक्ष बताया गया है.मगर आठ जिलों के अध्यक्ष बदल ही गए हैं. बीजेपी में एक महीने के अंदर ये दूसरा बड़ा बदलाव है. इससे पहले 20 जुलाई को भी पांच जिलों के जिलाध्यक्ष बदले गए थे. बीजेपी ने अब तक 13 जिलों में अध्यक्ष बदले हैं. जिलाध्यक्षों के बदलने की गति धीमी है, मगर चल रही है. अब एक और दो जिलों के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं.
चुनाव से पहले की कवायद
चुनाव से पहले जिलों पर पार्टी का पूरा फोकस है.सीपी जोशी के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से लगातार संगठन में बदलाव जारी है. सूत्रों का कहना है कि जिन्हें बदला जा रहा है, उसमें से कई टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं.ऐसे में जो चुनाव लड़ने में मजबूत हैं, उन्हें बदला भी जा रहा है. जिन्हें संगठन में भेजा जा रहा है, उन्हें मैदान में नहीं उतारे जाने के संकेत हैं.
इन्हें मिली जिम्मेदारी
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि आठ जिलों के जिलाअध्यक्ष बदले गए हैं.उनके मुताबिक चूरू जिले के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हरलाल साहरण को मिली है. जयपुर दक्षिण से राजेश गुर्जर , जयपुर उत्तर से श्याम शर्मा को अध्यक्ष बनाया बनाया गया है. सीकर से पवन मोदी और धौलपुर में सत्येंद्र पाराशर को अध्यक्ष की कुर्सी दी गई है. बांसवाड़ा से लाभचंद पटेल, नागौर शहर से रामनिवास सांखला और कोटा देहात से प्रेम गोचर अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले 20 जुलाई को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, भीलवाड़ा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष बदले गए थे.
इन्हें बनाया कार्यसमिति का सदस्य
आठ जिलों में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी घोषित किए गए हैं. चूरू से धर्मवीर पुजारी, जयपुर दक्षिण से रामानंद गुर्जर, जयपुर उत्तर से जीतेंद्र शर्मा, सीकर से इंद्रा चौधरी, धौलपुर से श्रवण कुमार वर्मा, मोहनराम चौधरी को बांसवाड़ा, नागौर शहर से गोविंद सिंह राव और कोटा शहर से मुकुट बिहारी नागर को प्रदेश कार्यसमिति में जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link