Spread the love

Shivsena [uddav Thakre] Sanjay Rawut

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक के बारे में मंगलवार सुबह जानकारी दी है.

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होनी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा, ”देखिए मुंबई में ‘इंडिया’ की बहुत महत्वपूर्ण बैठक है, जहां हमारी सरकार नहीं है. सरकार हमारी जिस प्रकार से तोड़ दी गई है, पार्टी को तोड़ा है, एनसीपी को तोड़ा है, शिवसेना को तोड़ा है. इस भूमि पर हम ये बैठक करने जा रहे हैं,

‘ संजय राउत बोले,”मीटिंग होगी. सभी नेतागण आएंगे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव आ रहे हैं. बैठक में नीतीश कुमार, डॉ अब्दुल्लाह जी, केजरीवाल, स्टालिन, ममता बनर्जी आ रही हैं. हेमंत सोरेन आ रहे हैं. कौन चाहिए आपको? आप नाम ले लो, वो सब आ रहे हैं. बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार आएंगे.”

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट संजय रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस

विस्तार ____बीजेपी शासित राज्यों में बैठक करने से कोई बग लगाया गया और आपकी बैठक की जानकारियां लीक हो सकती हैं?

प्रेस वार्ता में पूछे गए इस सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा, ”बग लगा दो या बम लगा दो. हम डरने वाले नहीं हैं.”

बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों के गठबंधन को पार्टियों ने ‘इंडिया’ नाम दिया था.

इस गठबंधन के तहत 26 राजनीतिक दल साथ आए हैं.इस गठबंधन की पहली बैठक पटना और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी.

इसी क्रम में तीसरी बैठक मुंबई में होनी है.’इंडिया’ गठबंधन की बेंगलुरु में बैठक के दिन ही एनडीए गठबंधन की भी बैठक हुई थी. बीजेपी नेताओं ने बताया था कि एनडीए गठबंधन की बैठक में 38 दल शामिल हुए थे.

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *