Spread the love

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में छात्र के वायरल वीडियो मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिर सवाल उठाए हैं.

AIMIM chief asduddin Owaisi photo PTI

ओवैसी ने कहा, ”टीचर को समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने मासूम बच्चों के ज़रिए ज़हर बोया है.’

‘आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, ”टीचर बैठकर बच्चों से कह रही हैं कि मोमडन (मुस्लिम) बच्चों को मारो. वो कह रही हैं कि हल्का क्यों मारा, ज़ोर से मारो. आप टीचर हैं और आप वहां बैठकर बच्चों को हिंदू मुसलमान बता रही हैं.”

ओवैसी सवाल उठाते हैं कि टीचर को अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया है?

ओवैसी बोलते हैं, ”ये क्या तमाशा है कि बुलाकर बच्चों को गले मिलवाया जा रहा है. आज मैंने देखा कि वो बच्चा कह रहा है कि रातों को नींद नहीं आ रही है. आप मासूम बच्चे की यादों को बर्बाद कर रहे हैं.”

ओवैसी बताते हैं, ”मैंने उस बच्चे के बाप से बात की है. वो बता रहे हैं कि उनसे कहा गया कि गांव में माहौल ख़राब हो जाएगा. एक बाप अपने बच्चे की इज़्ज़त की लड़ाई नहीं लड़ सकता? इससे माहौल ख़राब हो जाएगा?”

AIMIM chief Asaduddin Owaisi

विस्तार _____ शुक्रवार की रात में मुजफ्फरनगर के एक निजी स्कूलों क्लास का वीडियो वायरल हुआ था,

इस वीडियो में टीचर तृप्ता त्यागी के कहने पर एक छात्र को दूसरे छात्र गाल और पीठ पर थप्पड़ लगाते हुए देखे जा सकते हैं.

इस दौरान तृप्ता ये भी कहती सुनी जा सकती हैं- ”मैंने डिक्लेयर कर दिया है. जितनी भी मोमडन(मुस्लिम) मांएं हैं, वो मायके जाएं तो बच्चों को छोड़कर जाएं.”

ये सुनकर वहां वीडियो बना रहे शख्स कहते हैं- हां बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो जाता है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा और लोगों का कहना है कि बच्चे को मुस्लिम होने की वजह से पीटा गया.

इस मामले में पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली थी.

तृप्ता त्यागी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था- ”ये मामला हिंदू-मुसलमान का नहीं है और वीडियो को ग़लत तरीके से पेश किया जा रहा है.”

Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

By Jvaed Khan MADHYA PRADESH (HEAD)

Executive Editor https://daily-khabar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed