Spread the love

[ad_1]

Team India Playing 11 Against Pakistan: 2023 एशिया कप का आगाज हो चुका है. हालांकि, हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दोनों टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी. जानिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

पहले दो मैचों से बाहर हुए केएल राहुल

आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल पिछले लंबे वक्त से वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हालांकि, वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हैं. ऐसे में यह साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन विकेटकीपिंग करेंगे. हालांकि, वह किसी पोजीशन पर खेलेंगे, ये देखने वाली बात होगी. 

क्या चार नंबर पर खेलेंगे विराट कोहली?

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, उस सीरीज में उन्होंने ओपनिंग की थी. वह शानदार लय में हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या ईशान किशन एक बार फिर ओपनिंग करेंगे या नहीं. इसके अलावा विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे या चार पर. यह भी देखने वाली बात होगी. 

दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है भारत

भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज हो सकते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधो पर रह सकती है. 

पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी

टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे. इसमें ओपनर शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन सभी का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है. वैसे तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *