Indian Army Unit: जब देश की सेना बॉर्डर पर सुरक्षा करती है, तब जाकर देशवासी अपने-अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं। वहीं, आपसे पूछा जाए कि बॉर्डर पर युद्ध कौन लड़ता है, तो आपका जवाब इंडिया आर्मी होगा। पर क्या आप जानते हैं कि आर्मी युद्ध लड़ने के अलावा जमीनी स्तर पर आम लोगों के लिए भी कार्य करती है? लेकिन इस बात के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। दरअसल, इंडियन आर्मी की कुछ यूनिट्स हैं जो आम लोगों के लिए कार्य करती है। इन्हीं में से दो यूनिट है एएमसी और एएससी। तो चलिए इन दोनों यूनिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इनके बारे में जान सकते हैं…
पहले जानिए क्या होती है एएमसी यूनिट
- दरअसल, एएमसी यानी आर्मी मेडिकल कोर, जो कि इंडियन आर्मी का हिस्सा है यानी ये इसकी यूनिट है। एएमसी सुरक्षाबलों के साथ हर जगह नियुक्त रहती है।
एएससी यूनिट के बारे में जानें
- एएससी भी एएमसी की तरह ही इंडियन आर्मी की एक यूनिट है। इसका पूरा नाम आर्मी सर्विस कोर है। जहां सैनिक ड्यूटी करते हैं, वहां ये कोर हमेशा तैनता रहती है।